Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद धर्मशाला के मैदान को मिली औसत रेटिंग 
धर्मशाला में शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद धर्मशाला के मैदान को मिली औसत रेटिंग 

Oct 08, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि पिचों को लेकर शिकायत सामने आने लगी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड को औसत रेटिंग दी है। इस मैदान पर शनिवार को अफगानिस्तान टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया था। पिच की प्रकृति ICC के तय मानकों के अनुसार नहीं थी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

बयान

ICC ने अपने बयान में क्या कहा? 

ICC ने अपने बयान में कहा, "पिच और आउटफील्ड की स्थिति का आकलन करने की प्रक्रिया ICC पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत मैच अधिकारियों के पास है। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के बाद धर्मशाला में आउटफील्ड को औसत रेटिंग के रूप में दर्जा दिया गया था।" बयान में आके कहा, "मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ मैदान की प्रकृति और परिस्थितियों के साथ असहज दिखे थे। ICC को आश्वस्त किया गया है कि अगले मैच तक स्थिति सुधार ली जाएगी।"

रिपोर्ट

पिच तैयार करने में रही खामी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मशाला की आउटफील्ड कई बातों के चलते सवालों के घेरे में आ गई थी। फील्डिंग करते समय मुजीब उर रहमान गोता लगाने के दौरान घायल हो गए थे, उनका घुटना नीचे सख्त मिट्टी में लग गया था। रविवार को सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मैदान के उस हिस्से पर काम करते देखा गया था। आयोजन स्थल के प्रमुख क्यूरेटर सुनील चौहान और कुछ अन्य लोगों ने मैदान के चारों ओर घूमकर सतह का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट

अगले मैच से पूर्व व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने इस बारे में अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "मुजीब गोता लगाने को लेकर अनिश्चित थे और उनकी टीम प्रबंधन के एक अन्य सदस्य ने माना कि आउटफील्ड अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उपयुक्त नहीं थी।" निरीक्षण के बाद ICC ने पिच क्यूरेटरों को सख्त निर्देश दिए हैं। सभी प्रकार की दिक्कतों को अगले मैच से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट

लो-स्कोरिंग रहा था मुकाबला 

अफागानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला लो-स्कोरिंग (कम रन) वाला रहा था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में ही सभी 10 विकेट खो दिए थे और केवल 156 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने 59 और मेहदी हसन मिराज ने 57 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।