
एशियाई खेल: रवि बिश्नोई ने चटकाए 3 विकेट, भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 10वें दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रन से मात दी।
एशियाई खेलों के इस पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 6 की इकॉनमी से 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों का किया आउट
बिश्नोई ने 76 के स्कोर पर नेपाल के कुशल मल्ला (29) को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में उन्होंने कप्तान रोहित पौडेल (3) को LBW आउट किया।
122 के टीम स्कोर पर उन्होंने तीसरी सफलता प्राप्त की। बिश्नोई की गेंद पर साई किशोर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी का कैच पकड़ा। दीपेंद्र ने 15 गेदों पर 32 रन बनाए।
बिश्नोई के अलावा आवेश खान को 3, अर्शदीप सिंह को 2 और साई किशोर को 1 सफलता मिली।
मैच
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत 20 में ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे।
उनके अलावा रिंकू सिंह 15 गेंदों में 37 और शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने 2 और संदीप लामिछाने-सोमपाल कामी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में नेपाल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। दीपेंद्र ने 32 और कुशल-संदीप जोरा ने 29-29 रन बनाए।