पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड: सऊद शकील ने खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सऊद शकील (68) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने इसे 32 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। शकील ने अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लाजवाब पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक है। आइए शकील की पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही शकील की पारी और साझेदारी
पाकिस्तान के अहम युवा बल्लेबाजों में से एक शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने का रास्ता बनाया। उन्होंने पारी में 130.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। शकील ने पाकिस्तानी पारी के दौरान चौथे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (68) के साथ 120 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
कैसा रहा है शकील का वनडे करियर?
शकील वनडे क्रिकेट में खास असर नहीं छोड़ पाए हैं। जुलाई, 2021 में वनडे डेब्यू करने के बाद वह सिर्फ 7 मैच खेल पाए हैं। इनमें वह 28.80 की औसत से केवल 144 रन बना पाए हैं और इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए हैं। इसके उलट वह टेस्ट में 7 मैचों में 87.50 की अविश्वसनीय औसत से 875 रन बना चुके हैं। वह अपने पहले 7 टेस्टों में से प्रत्येक में 50+ स्कोर वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।