
सहवाग की भारतीय टीम को सलाह, टी-20 में अधिक विस्फोटक खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत
क्या है खबर?
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 10वें दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में शानदार गेंदबाजी की चलते नेपाल टीम 179 रन ही बना सकी।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की इस जीत की सराहना की है। उन्होंने खिलाड़ियों और अधिक विस्फोटक बनाने की सलाह दी।
बयान
खतरनाक टीम बनाने की जरूरत- सहवाग
सहवाग ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत सारे बल्लेबाज हैं जो एक ही गियर में खेलते हैं। टी-20 में अधिक विस्फोटक खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है जो टॉप गियर में खेल सकें। रिंकू सिंह और स्काई (सूर्यकुमार यादव) मोड में कई और खिलाड़ियों को खतरनाक टीम बनने की जरूरत है।'
वहीं शिखर धवन ने लिखा, 'युवा प्रतिभाओं को अच्छा प्रदर्शन करते देखना बहुत अच्छा लगता है। यशस्वी ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुभकामनाएं!'
प्रदर्शन
179 रन पर सिमटी नेपाल टीम
यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत भारत ने 20 में ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। रिंकू सिंह 37 और शिवम दुबे 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने 2 और संदीप लामिछाने-सोमपाल कामी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में नेपाल 179 रन ही बना सकी। दीपेंद्र ने 32 और कुशल-संदीप जोरा ने 29-29 रन बनाए।
आवेश खान-रवि बिश्नोई ने 3-3, अर्शदीप सिंह ने 2 और साई किशोर ने 1 विकेट लिया।
ट्विटर पोस्ट
सहवाग की सलाह
I just feel we have too many batters who play in the same gear. Need to nurture more explosive players who can play top gear, especially in T20 cricket. Many more in the Rinku and SKY mode needed to become a dangerous side.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 3, 2023