Page Loader
एशियाई खेल, दूसरा सेमीफाइनल: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी मात, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर किया फाइनल में प्रवेश (तस्वीर:X/@cricketpakcompk)

एशियाई खेल, दूसरा सेमीफाइनल: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी मात, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

Oct 06, 2023
02:59 pm

क्या है खबर?

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 13वें दिन दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। ऐसे में अब 7 अक्टूबर को स्वर्ण पदक के लिए खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। इसी तरह तीसरे स्थान यानी रजत पदक के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आपस में टकराएंगी।

प्रदर्शन

कैसा रहा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मुकाबले का हाल?

दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 115 रन बनाकर ढेर हो गई। ओमीर यूसुफ (24) और आमिर जमाल ने (14) रन बनाए। अफगानिस्तान से फरीद अहमद ने 3, कायेस अहमद और जहीर खान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नूर अली जादरान ने (39) और गुलबदीन नबी (26*) रनों की पारी खेली। पाकिस्तान से मिन्हास और उस्मान कादिर ने 2-2 विकेट लिए।

अन्य मैच

भारत ने बांग्लादेश को हराकर बनाई फाइनल में जगह

सुबह पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने जाकिर अली (24) और परवेज हौसेन (23) की पारियों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 99/9 का स्कोर बनाया था। भारत से साई किशोर ने 3 और वाशिंगन सुंदर ने 2 विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने तिलक वर्मा (55*) और रुतुराज गायकवाड़ (40*) की पारी के दम पर मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके।

जानकारी

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले?

तीसरे स्थान के लिए मुकाबला पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा। इसी तरह भारत और अफगानिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला सुबह 11:30 इसी मैदान पर खेला जाएगा। दोनों मैच सोनी लिव पर लाइव देखे जा सकते हैं।