Page Loader
एशियाई खेल: आवेश खान ने की अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आवेश खान ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशियाई खेल: आवेश खान ने की अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

Oct 03, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

19वें एशियाई खेल के 10वें दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज आवेश खान को 3 सफलताएं मिलीं। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन लुटाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई को 3, अर्शदीप सिंह को 2 और साई किशोर को 1 विकेट मिला।

प्रदर्शन

इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल क्रिकेट टीम को 29 के स्कोर पर आवेश ने पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (10) को कैच आउट कराया। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश ने सोमपाल कामी (7) को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने संदीप लामिछाने (5) का विकेट चटकाया। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत 20 में ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आवेश का प्रदर्शन

20 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आवेश ने अपने करियर में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। उनकी औसत करीब 33 की और इकॉनमी 9 की रही है। 17 जून, 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।