पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा वनडे करियर की 13वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (68) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 58 गेंदों में पूरा किया। रिजवान ने विकेट पर टिकते हुए शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। आइए रिजवान की पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही रिजवान की पारी और साझेदारी
पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम (5) के रूप में तीसरा झटका लगने के बाद रिजवान बल्लेबाजी पर आए और उन्होंने टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वह पारी में 90.67 की स्ट्राइक रेट से 75 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी जमाए। रिजवान ने पाकिस्तानी पारी के दौरान चौथे विकेट के लिए युवा बल्लेबाज सऊद शकील (68) के साथ 120 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत किया।
कैसा रहा है रिजवान का वनडे करियर?
वनडे क्रिकेट में रिजवान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 66 मैच खेल चुके हैं और इनकी 60 पारियों में 37.47 की औसत और 88.67 की स्ट्राइक रेट से 1,761 रन बना चुके हैं। वह 13 अर्धशतकों के अलावा अब तक 2 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 115 रन का रहा है।