विश्व कप: भारत के दूसरे अभ्यास मैच पर भी बारिश का साया, तिरुवनंतपुरम में होगा मुकाबला
वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई। 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। आज (3 अक्टूबर) अभ्यास मैचों का आखिरी दिन है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। भारत का पहला अभ्यास मैच भी बारिश में धुल गया था।
नीदलैंड से होगा सामना
तिरुवनंतपुरम में भारत अपने दूसरे अभ्यास मैच में नीदलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगा। हालांकि, तिरुवनंतपुरम में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में मुकाबला देर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे दिन आंधी और बारिश की भविष्यवाणी है। शहर में लगभग 11.2 मिमी बारिश हो सकती है। हालांकि, यह बहुत अधिक बारिश नहीं है, लेकिन अनुमान है कि दिनभर बारिश होने से पूरा खेल संभव नहीं हो पाएगा।
बारिश में धुला था पहला अभ्यास मैच
गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला अभ्यास मैच बारिश के चलते शुरू ही नहीं हो सका था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, टॉस के बाद शुरू हुई बारिश ने मुकाबले ही नहीं होने दिया। विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।