
वनडे विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें सभी टीमों को कम से कम 9 मैच खेलने हैं। इसी क्रम में भारत ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 नवंबर को मैच खेलना है।
इस बीच भारत का इस वैश्विक प्रतियोगिता में नीदरलैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत ने विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ जीते हैं दोनों मैच
अब तक दोनों टीमें विश्व कप के इतिहास में सिर्फ 2 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं।
आखिरी बार 2011 के विश्व कप संस्करण में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी।
दिल्ली में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत से युवराज सिंह (51*) ने अर्धशतक लगाया था।
आंकड़े
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय युवराज हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने डच टीम के खिलाफ 2 मैचों में 88 रन बनाए थे।
उनके बाद इस सूची में सचिन तेंदुलकर (79 रन) का नंबर आता है।
दूसरी तरफ नीदरलैंड की ओर से भारत के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन डॉन वैन बुंगे (62 रन) और पीटर बोरेन (38 रन) ने बनाए हैं।
जानकारी
दोनों देशों के बीच वनडे मैच में लगे हैं सिर्फ 3 अर्धशतक
भारत और नीदरलैंड के बीच वनडे मैचों में कुल 3 अर्धशतक लगे हैं। बता दें कि युवराज के अलावा सचिन और वैन बुंगे ही अर्धशतक लगा पाए हैं। इस दोनों देशों के बीच कोई शतक नहीं देखने को मिला है।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ भारत से सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ने लिए हैं। बता दें, इन भारतीय गेंदबाजों ने डच टीम के खिलाफ 4-4 विकेट लिए हुए हैं।
दूसरी तरफ डच टीम से भारत के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट टिम डी लीडे (4 विकेट) ने लिए हैं।
एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीनाथ के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाई है। डच टीम 2011 के बाद विश्व कप में अपनी जगह बनाने में सफल हुई थी। बता दें कि क्वालीफायर्स में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज जैसे बड़ी टीम को शिकस्त दी थी।