तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज़, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 269 रनों से हराते हुए सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है। दूसरे टेस्ट की तरह इस टेस्ट का भी एक दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी दिन आठ विकेट चटकाते हुए मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड के सीरीज़ जीतने के साथ ही खत्म हुए तीसरे टेस्ट में बने और टूटे रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
वोक्स ने चौथी बार लिए पारी में पांच विकेट
क्रिस वोक्स ने चौथी बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए और चारों बार उन्होंने यह कारनामा घर में किया है। चार में से तीन बार उन्होंने यह कारनामा लॉर्ड्स में किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के मामले में इंग्लैंड ने हासिल की सबसे बड़ी जीत
269 रनों से मिली यह जीत रनों के मामले में इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1959/60 और 2004 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 256 रनों से हराया था। यह पांचवां मौका है जब इंग्लैंड ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ अपने नाम की है। 1980 में सर इयान बॉथम के बाद ब्रॉड एक ही टेस्ट में अर्धशतक लगाने और 10 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं।
500 टेस्ट विकेट के अलावा ब्रॉड ने बल्ले से भी बनाए ये रिकॉर्ड्स
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 140वें टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने। पहली पारी में 45 गेंदों में 62 रन बनाने वाले ब्रॉड ने 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। 8-11 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर्स में ब्रॉड (45*) तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
रूट ने की सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी
दूसरी पारी में 56 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाने वाले जो रूट का टेस्ट में यह 66वां 90+ स्कोर था। 29 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा 90+ स्कोर के सचिन तेंदुलकर (66) के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली है।
होल्डर ने कप्तान के तौर पर बनाए ये रिकॉर्ड्स
जेसन होल्डर ने कप्तान के तौर पर 100 टेस्ट विकेट पूरे किए और गैरी सोबर्स (117) के बाद 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले कैरेबियन कप्तान बने। होल्डर ने वनडे में भी कप्तान के तौर पर 101 विकेट लिए हैं और टेस्ट तथा वनडे दोनों में कप्तान के तौर पर 100 विकेट लेने वाले वह चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में इमरान खान (187, 131) ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
2,000 रन और 100 विकेट का डबल पूरे करने वाले तीसरे कैरेबियन बने होल्डर
होल्डर 2,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 39वें कैरेबियन खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह 2,000 रन और 100 टेस्ट विकेट का डबल पूरा करने वाले वेस्टइंडीज के केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
केमार रोच ने अपने 200 टेस्ट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले नौवें कैरेबियन गेंदबाज बन गए हैं। 1994 के बाद वह 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज हैं। 2016 के बाद से घर में 100 से ज़्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ली पहली इंग्लिश जोड़ी बन गई है। 2016/17 में एलिस्टर कुक(130) और हमीद(82) के बाद एक पारी में अर्धशतक लगाने वाली यह पहली ओपनिंग जोड़ी भी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने एंडरसन
22 टेस्ट में 87 विकेट लेकर जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड फ्रेड ट्रुमैन (86) के नाम था।