आज ही के दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर इंग्लैंड ने बनाया था वनडे का सर्वोच्च टोटल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास कई बेहतरीन हिटर बल्लेबाज हैं और यही कारण है कि पिछले कुछ सालों से वे लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में काफी खतरनाक हो गए हैं। दो साल पहले आज ही के दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया था। दरअसल, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने वनडे मैच में 481/6 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था।
रॉय और बेयरेस्टो ने दिलाई इंग्लैंड को धुंआधार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने धुंआधार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 19.3 ओवरों में 159 रन जोड़ डाले। 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाकर रॉय ने 82 रन बनाए और फिर रन आउट हो गए। इसके बाद बेयरेस्टो ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड का दूसरा विकेट 310 के स्कोर पर गिरा।
हेल्स और बेयरेस्टो ने खेली अदभुत पारियां
ओपनर बेयरेस्टो ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 139 रन बनाए। हेल्स ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 92 गेंदों में 147 रन बनाए। हेल्स ने अपनी पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए। अंत में कप्तान इयोन मोर्गन वे 30 गेंदों में 67 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 481 के स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड ने वनडे में सर्वोच्च टीम टोटल के अपने ही रिकॉर्ड को सुधारा
अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 444/3 का स्कोर खड़ा किया था और 2006 में श्रीलंका द्वारा बनाए 443/9 सर्वोच्च टीम टोटल के रिकॉर्ड तोड़ा था। 481/6 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड ने अपने ही सर्वोच्च टीम टोटल के रिकॉर्ड को सुधारा था। वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज़्यादा छह और भारत ने पांच बार 400 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड ने चार बार यह कारनामा किया है।
इंग्लैंड को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत
वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 27 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। बड़े स्कोर के दबाव में कंगारू टीम 37 ओवरों में 239 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज़्यादा 51 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिश रशीद ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए। 242 रनों से मिली यह जीत इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत है।