इंग्लैंड दौरे से पहले ही शादाब खान समेत तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर मिले कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने इंग्लैंड दौरे की तैयारी में लगी है और टीम इसी महीने के अंत में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। हालांकि, दौरे पर जाने से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है और अब दौरे पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल लेग स्पिनर शादाब खान, युवा बल्लेबाज हैदर अली और तेज गेंदबाज हारिश रउफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इनका दौरे पर जाना मुश्किल हो गया है।
PCB ने अपनी स्टेटमेंट में दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि हैदर अली, हारिश रउफ और शादाब खान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्टेटमेंट में कहा गया, "पाकिस्तान टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले रविवार को रावलपिंडी में टेस्ट किए जाने से पहले तक खिलाड़ियों में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया था।" संक्रमित पाए गए तीनों खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं और PCB की मेडिकल टीम के संपर्क में बने हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का खुलासा, सात लोग मिले पॉजिटिव
बीते सोमवार को क्रिकेटिंग आर्गनाइजेशन ने खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (CSA) के सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। CSA ने स्टॉफ और कुछ कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों समेत देश में 100 से ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग की थी। CEO जैक्स फॉल को कोट करते हुए स्पोर्ट24 ने लिखा, "हमें निश्चित रूप से टेस्टिंग में लोग पॉजिटिव मिलने वाले थे। 100 से ज़्यादा लोगों के टेस्ट में सात लोगों का पॉजिटिव आना वास्तव में कम है।"
हाल ही में शाहिद अफरीदी और मशरफे मोर्तजा भी हुए हैं पॉजिटिव
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को 13 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को बीते शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अफरीदी और मोर्तजा दोनों ने ही खुद अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। फिलहाल दोनों ही क्रिकेटर स्वस्थ हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ओपनर तौफीक उमर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
PCB कर चुकी है टीम की घोषणा, प्रधानमंत्री दे चुके हैं हरी झंडी
PCB ने 12 जून को ही इंग्लैंड दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम घोषित की थी। मोहम्मद आमिर और हारिस सोहेल ने दौरे से खुद को दूर कर लिया था। 16 जून को रिपोर्ट्स आई थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पाकिस्तान के इस दौरे को अपनी स्वीकृति दे दी है। 29 खिलाड़ियों और 14 सपोर्ट स्टाफ का दल इंग्लैंड पहुंचकर 14 दिन के क्वारंटाइन में रहेगा और फिर 3-4 हफ्ते बॉयो-सेक्योर वातावरण में बिताएगा।