#BirthdaySpecial: सुपर ओवर मेडन फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज सुनील नरेन के पांच बेस्ट टी-20 स्पेल
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन मंगलवार को 32 साल के हो गए। टी-20 लीग्स के सुपरस्टार नरेन टी-20 मैच के सुपर ओवर में मेडन फेंकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। नरेन भले ही नेशनल टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन दुनिया के कई टी-20 लीग्स में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके जन्मदिन पर एक नजर उनके द्वारा फेंके गए पांच बेस्ट स्पेल पर।
वेस्टइंडीज को जिताया टी-20 विश्वकप खिताब
श्रीलंका में खेले गए 2012 टी-20 विश्वकप फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 138 रनों का लक्ष्य दिया था। 87 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज को मार्लोन सैमुअल्स (78) ने चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। मजबूत बल्लेबाजी वाली श्रीलंकाई टीम को सुनील नरेन ने अपनी फिरकी में फंसाया और पूरी टीम 101 के स्कोर पर सिमट गई। नरेन ने 3.4 ओवरों में केवल नौ रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए थे।
सुपर ओवर में फेंका मेडन ओवर
2014 कैरैबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मुकाबले में नरेन ने सुपर ओवर में मेडन फेंककर इतिहास बना दिया था। नरेन की टीम रेड स्टील ने 118 रन बनाए थे तो वहीं गुयान अमेजन वारियर्स भी 118 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में 11 का स्कोर बचाते समय नरेन ने मेडन ओवर फेंकने के साथ ही एक विकेट भी हासिल किया। इससे पहले मैच में भी उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ की अपनी टी-20 इंटरनेशनल की बेस्ट गेंदबाजी
2012 में वेस्टइंडीज दौरे पर आई न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 177/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को नरेन ने पांचवें ओवर में मार्टिन गुप्टिल के रूप में पहला झटका दिया। नरेन ने मैच में चार ओवरों में केवल 12 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। यह टी-20 इंटरनेशनल में उनकी बेस्ट गेंदबाजी है।
IPL में यह है नरेन का बेस्ट प्रदर्शन
IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के अहम खिलाड़ी रहने वाले नरेन ने 2012 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेंद से जलवा बिखेरा था। नरेन ने चार ओवरों में मात्र 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए और IPL में गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। KXIP की पूरी टीम 134/9 का स्कोर ही बना सकी। KKR ने तीन विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया था।
BPL के एलिमिनेटर में दिखाया अपना जलवा
2019 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में नरेन ने ढाका डायनामाइट के लिए खेलते हुए चिटगांव विकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चिटगांव को नरेन ने 135 के स्कोर पर रोक दिया था। उन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। उनकी टीम ने 16.4 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया जिसमें नरेन ने भी 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी।