
होल्डिंग ने लगाया क्रिकेट वेस्टइंडीज पर बड़ा आरोप, कहा- BCCI के चंदे का गलत इस्तेमाल हुआ
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की खूब आलोचना की है।
उन्होंने बोर्ड पर यह भी आरोप लगाया है कि बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) द्वारा मिले लगभग आधा मिलियन डॉलर के चंदे में बोर्ड ने घपला किया है।
उन्होंने ये खुलासे "Mikey - Holding Nothing Back" नामक यूट्यूब शो पर किए हैं जिसे आसिफ खान ने होस्ट किया था।
चंदा
BCCI ने दिया था तीन करोड़ से ज़्यादा का चंदा- होल्डिंग
BCCI द्वारा दिए गए चंदे के बारे में बात करते हुए होल्डिंग ने कहा कि 2013-14 में BCCI ने आधा मिलियन डॉलर (लगभग तीन करोड़ 37 लाख रूपये) की राशि पुराने खिलाड़ियों में बांटने के लिए दी थी।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने किसी पुराने खिलाड़ी के पास इस राशि में से फूटी कौड़ी भी जाते नहीं देखा। मुझे यकीन है कि यदि उन्होंने ऐसा किया होता तो फिर खूब शोर मचाते।"
ऑडिट रिपोर्ट
होल्डिंग ने दिखाई 60 पेज की ऑडिट रिपोर्ट
होल्डिंग ने आगे बोर्ड की और कमियों को उजागर करते का काम किया और इसके लिए उन्होंने 60 पेज की एक ऑडिट रिपोर्ट भी दिखाई।
उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए यह काफी खराब रिपोर्ट है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि वास्तव में मैंने केवल तीन चीजें ली हैं। इस रिपोर्ट से ली गई तीन चीजों के ऊपर मैंने अपनी स्क्रिप्ट तैयार की है। कैरेबियन लोग इस बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे।"
जानकारी
ऐसा रहा है होल्डिंग का करियर
1975 से लेकर 1987 तक चले इंटरनेशनल करियर के दौरान होल्डिंग ने 60 टेस्ट में 249 और 102 वनडे में 142 विकेट लिए हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में उनका करियर 3.5 से भी कम का रहा है।
आर्थिक तंगी
लगातार अपनी आर्थिक तंगी से परेशान दिखी है CWI
CWI पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी से परेशान दिखाई दिया है और लगातार सीनियर खिलाड़ी नेशनल टीम से दूर होते रहे हैं।
2013-14 में भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम ने बीच दौरे पर ही स्वदेश लौटने का फैसला लिया था और इसके पीछे भी पेमेंट की ही समस्या थी।
ड्वेन ब्रावो, डेरेन सैमी और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी इन्हीं कारणों से नेशनल टीम में ज़्यादा नहीं दिखाई दिए।
मैच फीस
नेशनल टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस नहीं दे सका है CWI
हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल पुरुष टीम को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए 3-3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज़ के अलावा श्रीलंका दौरे की भी मैच फीस अब तक नहीं दी गई है।
इसके अलावा फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई महिला टी-20 विश्वकप में चार मैच खेलने वाली महिला टीम की खिलाड़ियों की भी सैलरी अब तक नहीं दी जा सकी है।