आज ही के दिन टेस्ट में 50 से कम के स्कोर पर सिमटी थी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन फिलहाल काफी शानदार है और पिछले 2-3 दशकों में टीम ने लगातार ऊंचाइयों को छुआ है। हालांकि, 70-80 के दशक में भारतीय टीम को विदेशों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 24 जून की तारीख भारतीय टीम को हमेशा याद रहेगी क्योंकि आज ही के दिन भारत टेस्ट में अपने सबसे न्यूनतम 42 के स्कोर पर सिमट गया था। आइए जानते हैं कैसा रहा था वह मुकाबला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बनाए 629 रन
20 जून, 1974 से लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 629 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेनिस एमिस ने 188 रनों की शानदार पारी खेली और पहले विकेट के लिए इंग्लैंड ने 116 रन जोड़े। जॉन एडरिच (96), माइक डेन्नेस (118) और टोनी ग्रेग (106) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने सबसे ज़्यादा छह विकेट हासिल किए थे।
फॉलो-आन खेलने पर मजबूर हुआ भारत
भारतीय टीम ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की और सुनील गावस्कर (49) ने फारुख इंजीनियर के साथ पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। इंजीनियर ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 86 रन बनाए। गुंडप्पा विश्वनाथ (52) टीम के दूसरे अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। कप्तान अजीत वाडेकर केवल 18 रन ही बना सके। भारतीय टीम 302 के स्कोर पर सिमट गई और इंग्लैंड ने उन्हें फॉलो-आन खेलने पर मजबूर किया।
दूसरी पारी में 42 के स्कोर पर सिमटी भारतीय टीम
पहली पारी में धैर्य दिखाने वाले भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढेर होने लगे। दो रन के स्कोर पर इंजीनियर का विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम 30 रन के स्कोर तक अपने सात विकेट गंवा चुकी थी। भारत की दूसरी पारी केवल 42 रनों पर समाप्त हो गई और इंग्लैंड ने पारी और 285 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। क्रिस ओल्ड ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।
अब तक 42 ही है भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर
भारतीय टीम का टेस्ट में सबसे कम स्कोर अब तक 42 ही है। इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया और 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 58 के स्कोर पर सिमटी थी। ओवर के हिसाब से यह टेस्ट में भारत की सबसे छोटी पारी है क्योंकि पूरी टीम केवल 17 ओवर ही खेल सकी थी। अपने घर में भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर 75 है। 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में यह स्कोर बना था।