वनडे में किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हूं- अजिंक्या रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे टेस्ट में तो टीम के स्थाई सदस्य हैं, लेकिन वह लिमिटेड ओवर्स की टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। 32 वर्षीय रहाणे ने 2018 से भारत के लिए कोई वनडे और 2016 से ही कोई टी-20 नहीं खेला है। ESPNCricinfo पर दीपदास गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा कि वह वनडे में कमबैक के लिए किसी भी पोजीशन पर खेलने को तैयार हैं।
वनडे में हर पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हूं- रहाणे
बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा कि उन्होंने ओपनिंग करना हमेशा पसंद किया है, लेकिन उन्हें दोबारा मौका मिला तो वह चार नंबर पर भी खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं ओपनिंग में भी अच्छा कर सकता हूं और मैं नंबर-4 पर भी अच्छा कर सकता हूं। वनडे में मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं। हर हाल में वनडे में कमबैक करना है।"
चार नंबर को अपना मान रहे हैं अय्यर
पिछले महीने ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करने के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि अब चार नंबर के लिए सवाल नहीं खड़े किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि किसी ने एक साल तक उस नंबर पर बल्लेबाजी की है तो उसकी जगह तो पक्की हो चुकी है। अय्यर ने भी परिस्थिति के हिसाब से किसी भी पोजीशन पर खेल सकने की बात कही थी।
चार नंबर पर रहाणे से काफी ज़्यादा है अय्यर की औसत
25 वर्षीय अय्यर ने भारत के लिए चार नंबर पर आठ पारियों में 56.86 की औसत के साथ 398 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे ने चार नंबर पर खेलते हुए 25 पारियों में 36 से ज्यादा की औसत से 843 रन बनाए हैं। उन्होंने चार नंबर पर छह अर्धशतक लगाए हैं। तीन नंबर पर अय्यर का औसत 54 तो वहीं रहाणे का 35 रहा है।
फिलहाल रहाणे की वनडे टीम में वापसी बेहद मुश्किल
90 वनडे में 35 की औसत के साथ 2,962 रन बनाने वाले रहाणे ने वनडे में तीन शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। फिलहाल भारतीय वनडे टीम में ओपनिंग से लेकर पांच नंबर तक के बल्लेबाज स्थाई हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं तो उनकी वापसी निश्चित ही है और रविंद्र जडेजा टीम के स्थाई सदस्य हैं। ऐसे में रहाणे के लिए वनडे टीम में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है।