सरवन को बुरा-भला कहने के कारण कहीं खत्म ना हो जाए गेल का करियर- CWI चीफ
वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर क्रिस गेल अपने खेल और मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में गेल ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन को काफी बुरा-भला कहा था और उन्हें कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया था। अब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) चीफ रिकी स्केरिट का कहना है कि इस घटना के लिए गेल को दंड मिलेगा और उन्हें डर कि कहीं इससे गेल का करियर ही खत्म ना हो जाए।
इतनी जल्दी नहीं खत्म होगा यह मामला- स्केरिट
स्केरिट ने कहा कि भले ही यह उनका व्यक्तिगत मसला है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह मामला इतनी जल्दी खत्म होने वाला है। Jamaica-Gleaner ने उन्हें कोट करते हुए लिखा, "मैं श्योर कि इस समय गेल और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच किसी तरह की बातचीत चल रही है। CPL के कुछ नियम हैं जो अब लागू होंगे क्योंकि गेल एक फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं।"
इस तरह गेल का करियर समाप्त होते नहीं देखना चाहूंगा- स्केरिट
स्केरिट ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मिस्टर गेल के करियर के मामले में यह वर्ल्ड मैटर नहीं बने क्योंकि उनका करियर शानदार रहा है और मैं इस तरह के इवेंट के साथ उसे समाप्त होते नहीं देखना चाहूंगा।"
गेल ने सरवन को कहा था कोरोना वायरस से भी ज़्यादा खराब
गेल ने हाल ही अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके कहा था कि उन्हें जमैका तल्वहाज टीम से निकलवाने में सरवन का हाथ था। उन्होंने कहा था, "सरवन तुम फिलहाल कोरोना वायरस से भी ज़्यादा खराब हो। तल्वहाज में मेरे साथ जो हुआ उसमें तुम्हारा बड़ा योगदान था क्योंकि तुम और फ्रेंचाइजी मालिक काफी करीब हैं।" स्केरिट का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और उम्मीद करते हैं कि इससे गेल का करियर खत्म नहीं होगा।
प्रोसेस के तहत होगी कार्यवाही- स्केरिट
स्केरिट ने बताया कि यदि कोई खिलाड़ी क्लब, फ्रेंचाइजी या फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ अनुबंध में है और ऐसी हरकत करता तो इससे अनुबंध खतरे में आता है। उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में पढ़कर या जिसे देखकर मुझे खुशी हुई है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे यह दुर्भाग्यपूर्ण लगता है, लेकिन अब तो प्रोसेस के तहत कार्यवाही होगी क्योंकि वह कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं।"
वेस्टइंडीज के साथ दो दशक पूरा कर चुके हैं गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट में दो दशक पूरा कर चुके गेल ने 103 टेस्ट में 42.19 की औसत के साथ 7,215 रन बनाए हैं। उन्होंने 300 वनडे में 37.7 की औसत के साथ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा 10,480 और 58 टी-20 में 32.54 की औसत के साथ 1,627 रन बनाए हैं। गेल ने टेस्ट में 15, वनडे में 25 और टी-20 में दो शतक लगाए हैं। वह इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप को जरूर खेलना चाहेंगे।