जहीर खान हैं टेस्ट कप्तान के रूप में धोनी की सफलता का कारण- गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के अंडर भारत ने तीनों फॉर्मेट में सफलता का स्वाद चखा। धोनी की टीम का अहम हिस्सा रहने वाले पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भारत का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि धोनी की टेस्ट में सफलता का प्रमुख कारण जहीर थे और यदि जहीर नहीं होते तो धोनी को इतनी सफलता नहीं मिल पाती।
जहीर के कारण धोनी बने टेस्ट के इतने सफल कप्तान- गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर गंभीर ने कहा कि धोनी काफी भाग्यशाली कप्तान थे क्योंकि उन्हें हर फॉर्मेट में अदभुत टीम मिली थी। उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल टेस्ट कप्तान बनने के पीछे का कारण जहीर खान हैं। वह बड़ा आशीष थे जिसे धोनी ने हासिल किया और इसका क्रेडिट गांगुली को जाता है। मेरे लिए जहीर भारत के बेस्ट वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं।"
धोनी की कप्तानी में जहीर ने चटकाए 116 विकेट
जहीर ने धोनी की कप्तानी में 31 टेस्ट मैच खेले और 116 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है। धोनी ने जहीर की मौजूदगी में 15 टेस्ट जीते, 10 हारे और नौ ड्रॉ खेले हैं। जहीर ने जीते हुए मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं जिसमें तीन बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट शामिल है।
गांगुली की कप्तानी में भी जहीर ने लिए थे 100 से ज़्यादा विकेट
गांगुली की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जहीर ने उनकी कप्तानी में सबसे ज़्यादा 36 टेस्ट खेले और 102 विकेट हासिल किए। जहीर की मौजूदगी में गांगुली ने 16 टेस्ट जीते, 11 हारे और नौ ड्रॉ खेले। गांगुली की कप्तानी में 36 की औसत से विकेट लेने वाले जहीर ने धोनी की कप्तानी में 30.62 की औसत के साथ विकेट लिए थे। उन्होंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 14 टेस्ट में 28.68 की औसत से 58 विकेट लिए।
जहीर चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय
92 टेस्ट में 311 विकेट लेने वाले जहीर भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 300 से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले वह केवल दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। 194 वनडे में 269 विकेट लेकर जहीर चौथे सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 303 मैचों में 597 विकेट लेकर जहीर चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय हैं।