जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी अनुमति, जल्द जा सकते हैं खिलाड़ी
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही लगा क्रिकेट पर ब्रेक जल्द ही समाप्त होने वाला है। दरअसल वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करना था जिसे कोरोना के कारण संभव नहीं किया जा सकता है। हालांकि, इंग्लैंड ने जुलाई में यह सीरीज़ होस्ट करने की इच्छा जताई है और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपनी टीम को इंग्लैंड जाने की अनुमति भी दे दी है।
CWI ने जारी किया अपना बयान
CWI के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान सीरीज़ के लिए अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, "इस बातचीत में लोकल और इंटरनेशनल प्रोटोकॉल्स को शामिल किया गया है जिन्हें पहले से ही खतरे को कम करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।" CWI ने यह भी कहा है कि सारे मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और उन्होंने खिलाड़ियों को बॉयो-सेक्योर वातावरण में रखने के प्लान को रीव्यू किया है।
दौरे पर जाने वाले सभी लोगों की होगी कोरोना वायरस टेस्टिंग
दौरे की अनुमति देने के बाद अब CWI को विभिन्न कैरेबियन सरकारों से अनुमति हासिल करनी होगी ताकि वे खिलाड़ियों और स्टॉफ को भेज सकें। इस दौरान बोर्ड खिलाड़ियों को ले जाने के लिए चार्टर्ड विमान के इस्तेमाल की इजाजत और दौरे पर जा रहे सभी लोगों की कोरोना जांच भी कराना चाहती है। इंग्लैंड ने भी लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
ECB को भरोसा, सरकार से मिल जाएगी हरी झंडी
इंग्लैंड में भले ही अभी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन ECB को भरोसा है कि वे जून में टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे। ECB अपनी तैयारियों में तेजी ला चुका है और उन्हें उम्मीद है कि वे बॉयो-सेक्योर वातावरण में सीरीज़ के आयोजन की अनुमति हासिल कर लेंगे। वेस्टइंडीज लगभग 25 खिलाड़ियों की टीम आठ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना कर सकती है।
क्रिकेट की वापसी के लिए ICC ने जारी की है गाइडलाइन
कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी के लिए बनाए गाइडलाइंस में ICC ने कहा है कि अब खिलाड़ी अपने सामान को अंपायर या साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान घर से ही तैयार होकर आना होगा और अपने सामान के ट्रेनिंग से पहले और बाद में सैनिटाइज करना होगा। मैच की स्थिति में खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी। यात्रा के लिए चार्टर्ड विमान का उपयोग किया जाएगा।