
'अपने 2' को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, लिखी जा चुकी है फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'अपने' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। धर्मेंद्र, सनी देओल, कैटरीना कैफ और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 29 जून, 2007 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने बढ़िया प्रदर्शन किया। नवंबर 2020 में 'अपने' के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा की गई। अब आखिरकार लंबे समय बाद इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानें क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
फिलहाल 'गदर 3' में व्यस्त हैं अनिल
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में 'अपने' के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि 'अपने 2' की कहानी लिखकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा, "फिल्म 'अपने 2' जरूर बन रही है। कहानी पहले ही पूरी हो चुकी है। मेरे पास अभी बहुत सारी स्क्रिप्ट हैं। मैं लगा हुआ हूं कि सब कुछ सकूं।" बातचीत के दौरान अनिल ने आगे बताया कि इस समय वह 'गदर 3' में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
अपने 2
2021 में रिलीज होने वाली थी फिल्म
'अपने 2' की शूटिंग मार्च, 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन कलाकारों की तारीख न मिलने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। इसे 5 नवंबर, 2021 को रिलीज किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म 'अपने' में शिल्पा शेट्टी और किरण खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 38.81 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।