वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण तीन महीने से ज़्यादा समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य मिला था और जर्मेन ब्लैकवुड (95) ने उन्हें जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैब्रिएल ने मैच में सबसे ज़्यादा नौ विकेट लिए।
आइए जानते हैं इस मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स।
बेन स्टोक्स
दूसरे सबसे तेज 4,000 टेस्ट रन और 150 विकेट का डबल करने वाले ऑलराउंडर बने स्टोक्स
पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान रहने वाले बेन स्टोक्स मैच के तीसरे दिन स्पेशल क्लब में शामिल हो गए।
फाइनल सेशन में अल्जारी जोसेफ को आउट करके टेस्ट में उन्होंने अपने 150 विकेट पूरे किए।
स्टोक्स ने 64 मैचों में 4,000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा किया है और गैरी सोबर्स (63) के बाद दूसरे सबसे तेज यह डबल करने वाले ऑलराउंडर बने हैं।
जेसन होल्डर
कप्तान के रूप में होल्डर ने की इमरान और वाल्श की बराबरी
जेसन होल्डर विपक्षी कप्तान को टेस्ट में 15 बार आउट करके इमरान खान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मैच की दोनों पारियों में उन्होंने सबसे ज़्यादा तीन बार विपक्षी कप्तान को आउट किया है।
पहली पारी में छह विकेट लेकर होल्डर ने कप्तान के रूप में टेस्ट में सातवीं बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए और कर्टनी वाल्श (7) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जानकारी
इंग्लैंड का पीछा नहीं छोड़ रहा शर्मनाक आंकड़ा
पहली पारी में इंग्लैंड 204 के स्कोर पर सिमट गई और शर्मनाक आंकड़े ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। 2019 से इंग्लैंड सबसे ज़्यादा 10 बार टेस्ट में 210 से कम के स्कोर पर सिमट चुका है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका 7-7 बार सिमट चुके हैं।
रोरी बर्न्स
2007 के बाद 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले इंग्लिश ओपनर बने बर्न्स
2007 में सर एलिस्टर कुक द्वारा 1,000 टेस्ट रन बनाने के बाद बर्न्स टेस्ट में 1,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले ओपनर हैं।
ओवरआल वह टेस्ट में 1,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के 28वें ओपनर बल्लेबाज हैं।
डॉम सिबली घर में खेले गए 13 टेस्ट पारियों में रोरी बर्न्स के चौथे ओपनिंग पार्टनर थे। बर्न्स ने जेसन रॉय (7), जो डेन्ली (4) और जेक लीच (1) के साथ ओपनिंग की है।
जर्मेन ब्लैकवुड
इंग्लैंड में चौथी पारी में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे कैरेबियन बने ब्लैकवुड
27 के स्कोर तीन विकेट गिरने के बाद जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर आए और उन्होंने 95 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली।
अपने शतक से पांच रन दूर रहने वाले ब्लैकवुड इंग्लैंड में चौथी पारी में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे कैरेबियन बल्लेबाज बन गए हैं।
1969 में बासिल बुचर (91) सबसे पहले इंग्लैंड में चौथी पारी में नर्वस नाइंटीज का शिकार बने थे।
शेरविन कैंपबेल (93) और क्रेग ब्रेथवेट (95) भी इसका शिकार हो चुके हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज ने जीता पहला टेस्ट
पहले दिन बारिश के कारण केवल 17 ओवर का खेल हो सका और इंग्लैंड की पहली पारी 204 पर समाप्त हुई।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाकर 114 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और फिर इंग्लैंड को दूसरी पारी में 313 के स्कोर पर समेटा।
मैच में जेसन होल्डर ने सात और शैनन गैब्रिएल ने नौ विकेट हासिल किए।
जर्मेन ब्लैकवुड (95) ने 200 का लक्ष्य वेस्टइंडीज को चार विकेट शेष रहते हासिल करा दिया।