
क्या पंजाब सरकार ने खेल रत्न से हटाया हरभजन का नाम? टर्बनेटर ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों पंजाब सरकार ने उनका नाम खेल रत्न अवार्ड की शॉर्टलिस्ट में से हटा दिया है।
40 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह पिछले तीन साल से भारत के लिए नहीं खेले हैं और इसी कारण अवार्ड के योग्य नहीं हैं।
कुछ ट्वीट्स की सीरीज़ में हरभजन ने मामले को साफ किया और मीडिया से विनती करी कि इस मामले में अंदेशा न लगाएं।
बयान
मैं नहीं योग्य, सरकार से नाम हटाने को बोला- हरभजन
हरभजन ने लिखा, "खेल रत्न के लिए मेरे नामांकन पर काफी कन्फ्यूजन है। पिछले साल इसे देर से भेजा गया था, लेकिन इस साल मैंने पंजाब सरकार ने मेरा नाम हटाने को कहा क्योंकि मैं तीन साल के योग्यता घेरे में नहीं आता हूं।"
ट्विटर पोस्ट
हरभजन सिंह का ट्वीट
Lot of confusion speculation regarding my nomination for Khel Ratna so let me clarify. Yes last year the nomination was sent late but this year I only asked Punjab Govt to withdraw my nomination because I don’t fall under the 3-year eligibility criteria. Don’t speculate further
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 18, 2020
इंटरनेशनल करियर
2016 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे हरभजन
हरभजन ने 2016 एशिया कप में UAE के खिलाफ टी-20 के रूप में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला है।
2017 के बाद से उन्होंने फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए मैच खेलने भी बंद कर दिए थे।
हालांकि, 2018 से ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
पिछले साल उन्होंने चेन्नई के लिए 11 मैचों में ही 19.50 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए थे।
अवार्ड्स
पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड हासिल कर चुके हैं हरभजन
अपने लगभग दो दशक के करियर के दौरान हरभजन ने कई अवार्ड्स हासिल किए हैं।
2009 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ हरभजन ने देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री हासिल किया था।
खेल में निरंतरता के साथ अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 2003 में अर्जुन अवार्ड भी हासिल किया था।
इस सीजन वे एक बार फिर CSK के लिए IPL खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
जानकारी
खेल रत्न के लिए इस तरह होता है चयन
राजीव गांधी खेल रत्न खेल के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान है। आपको बता दें कि इसे हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन पिछले चार साल खेल के क्षेत्र में किए उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
उपलब्धि
भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हरभजन
103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके अलावा वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। हरभजन ने 236 वनडे में 269 और 28 टी-20 में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
160 मैचों में 150 विकेट लेने वाले हरभजन IPL के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।