इंग्लैंड ने नीदरलैंड को पहले वनडे में 232 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले को 232 रनों के बड़े अंतर से जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 498/4 का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (162*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में नीदरलैंड की टीम 266 के स्कोर पर ऑल आउट हुई।। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने एक रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद फिलिप साल्ट (122) और डेविड मलान (125) ने पारी को संभाला। बटलर (70 गेंद, 162* रन) और लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद, 66* रन) ने इंग्लैंड को विश्व रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की ओर से स्कॉट एडवर्ड्स (72*) ने खूब संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर
इंग्लैंड द्वारा बनाया गया 498/4 का स्कोर वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर हो गया है। इससे पहले भी वनडे के सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था, जब इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6 का स्कोर खड़ा किया था। 2016 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 444/3 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पांचवी बार वनडे की पारी में 400 से अधिक का स्कोर बनाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
232 रनों के अंतर से हासिल की गई यह जीत इंग्लैंड के लिए रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 242 रनों के अंतर से हराया था।
लिविंगस्टोन ने लगाया इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक
लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे इतिहास में एबी डिविलियर्स (16 गेंद) के बाद संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। लिविंगस्टोन ने आखिर तक बल्लेबाजी की और सिर्फ 22 गेंदों में छह छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। लिविंगस्टोन और बटलर की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने आखिरी 12 ओवरों में 198 रन जोड़ डाले
मलान और साल्ट ने लगाया वनडे में पहला शतक
ओपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 93 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। डेविड मलान ने भी 109 गेंदों में 125 रन बनाए। मलान ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों के लिए यह वनडे क्रिकेट में पहला शतक है। मलान ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाला दूसरा इंग्लिश बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल की है।
बटलर ने लगाया 10वां वनडे शतक, पूरे किए 4,000 रन
बटलर ने इंग्लैंड के लिए तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 500 के करीब पहुंचाने में मदद की। बटलर ने सिर्फ 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक हो गया है। बटलर ने सिर्फ 70 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4,000 रन का आंकड़ा भी पार किया है और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।