भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले रोमन वॉकर कौन हैं?
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है और 01 जुलाई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले चार-दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। लीसेस्टरशायर के खिलाफ जारी अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। बारिश से प्रभावित रहे पहले दिन के स्टम्प्स तक भारत ने 246/8 का स्कोर बना लिया। लीसेस्टरशायर से रोमन वॉकर ने विराट कोहली समेत पांच विकेट लेकर प्रभावित किया। वॉकर के अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
घातक रही वॉकर की गेंदबाजी
वॉकर ने मैच के पहले दिन 11 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे वॉकर की गेंदबाजी की खास बात यह रही कि उन्होंने विपक्षी टीम के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके पहले शिकार बने। इसके बाद 21 वर्षीय वॉकर ने हनुमा विहारी, कोहली, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को आउट करके अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
ऐसा है वॉकर का युवा करियर
अपने युवा करियर में अब तक उन्होंने सिर्फ दो लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक विकेट हासिल किया है। बता दें महज 18 साल की उम्र में वॉकर ने अपना लिस्ट-A डेब्यू किया था। वहीं अब तक 13 टी-20 मैचों में उन्होंने 22.82 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वह काफी महंगे (इकॉनमी रेट- 9.27) भी साबित हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अब तक अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया है।
अंडर-19 विश्व कप 2018 में खेल चुके हैं वॉकर
वेल्स में जन्में वॉकर, 2018 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। उन्हें एक मैच में कनाडा के खिलाफ मौका मिला, जिसमें उन्होंने दो विकेट (2/25) लिए थे। उन्हें ग्लैमरगन द्वारा 2019 रॉयल लंदन वन-डे कप में खेलने के लिए चुना गया, जिससे उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की। उन्होंने उसी साल 2019 में ही टी-20 ब्लास्ट के जरिए अपना टी-20 डेब्यू किया।
पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
अभ्यास मैच के पहले दिन रोहित (25), शुभमन गिल (21) और विराट कोहली (31) बड़ी पारी में खेलने में नाकाम रहे। वहीं हनुमा विहारी (3) और श्रेयस अय्यर (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीकर 70 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 60.2 ओवरों का ही खेल सम्भव हो पाया।