भारत बनाम आयरलैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा रहा है एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 जून से हो जाएगी। वहीं दूसरा और आखिरी मैच 28 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का मौका होगा। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अब तक तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीता है भारत
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की आयरिश टीम के खिलाफ पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप में हुई थी, जिसमें आठ विकेट से भारत ने मैच अपने नाम किया था।
रोहित ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा भारत-आयरलैंड टी-20 मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन पारियों में 74.50 की उम्दा औसत और दो अर्धशतक की मदद से 149 रन बनाए हैं। इस बीच 97 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं सुरेश रैना (79) और शिखर धवन (74) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ आयरलैंड के लिए जेम्स शैनन ने सबसे ज्यादा रन (62) बनाए हैं।
कुलदीप और चहल ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
चाइनामैन कुलदीप यादव ने भारत-आयरलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक सात विकेट लिए हैं। इस बीच 4/21 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बीच उनका औसत 5.28 रहा है। युजवेंद्र चहल ने दो मैचों में 9.83 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से छह विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ आयरलैंड से पीटर चेस ने 15.40 की औसत और 9.60 की इकोनॉमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
चहल ने अब तक 74 विकेट लिए हैं और विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (78) को पीछे छोड़ सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार (64) के पास अजंता मेंडिस (66) से आगे निकलने का मौका होगा। ईशान किशन (495) और दिनेश कार्तिक (491) अपने-अपने 500 रन पूरे कर लेंगे। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (1,429) के पास 1,500 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले तीसरे आयरिश बल्लेबाज बन सकते हैं।