आयरलैंड बनाम भारत: पहले टी-20 की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और मैदान के अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून (रविवार) को खेला जाएगा। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलेगी और ढेर सारे युवा खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार होंगे। दूसरी ओर आयरलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है क्योंकि उन्हें बड़े देशों के खिलाफ अधिक मौके नहीं मिलते। आइए जानते हैं पहले टी-20 की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक, हार्दिक, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के अलावा सभी युवा खिलाड़ी ही हैं। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो वहीं तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली गेंदबाजी लाइनअप में भी अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: किशन, गायकवाड़, सूर्यकुमार, सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक (कप्तान), कार्तिक, अक्षर, भुवनेश्वर, चहल, आवेश और हर्षल।
आयरलैंड उतार सकती है ऐसी प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग सबसे अहम होंगे क्योंकि वह टी-20 क्रिकेट में धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा गारेथ डेलानी और कप्तान एंड्रयू बल्बिर्नी भी अपनी टीम के लिए अहम होंगे। कर्टिस कैम्फर, जोशुआ लिटिल, मार्क अडेयर और जॉर्ज डॉकरेल गेंदबाजी में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। संभावित एकादश: स्टर्लिंग, टेक्टर, बल्बिर्नी (कप्तान), डेलानी, कैम्फर, टकर (विकेटकीपर), अडेयर, लिटिल, डॉकरेल, यंग और मैकार्थी।
अब तक तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीता है भारत
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। भारत की आयरिश टीम के खिलाफ पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप में हुई थी चहल ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में 9.83 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से छह विकेट अपने नाम किए हैं।
द विलेज क्रिकेट ग्राउंड के अहम आंकड़े
द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें छह में पहले बल्लेबाजी और आठ में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 252/3 है जो स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 70 है जो आयरलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया है। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मन्से ने इस मैदान पर सबसे अधिक 219 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एंड्रयू बल्बिर्नी और ईशान किशन (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या और गारेथ डेलानी। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जोशुआ लिटिल। यह मुकाबला रविवार (26 जून) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 09:00 बजे से होगी। सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इन मैचों को आप 'सोनी लिव' ऐप पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।