इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में नीदरलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में जीत हासिल की है। दूसरे वनडे में छह विकेट से जीत हासिल करते हुए इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने स्कॉट एडवर्ड्स (78) की बदौलत 235/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड ने फिलिप साल्ट (77) की बदौलत मैच जीता। बारिश के कारण मैच 41 ओवर्स का ही हुआ था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 36 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। एडवर्ड्स (78) ने पारी को संभाला और अंत में लोगन वान बीक ने नाबाद 30 रन बनाते हुए अपनी टीम को 250 के करीब पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (73) और साल्ट (77) ने 139 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली। डेविड मलान (36*) और मोईन अली (42*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
विस्फोटक ओपनर रॉय ने इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेल लिए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 26वें इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। रॉय ने अपने 100वें वनडे मुकाबले को यादगार बनाया। पहले वनडे में सस्ते स्कोर पर आउट होने वाले रॉय ने इस मैच में 60 गेंदों में 73 रनों की जोरदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।
जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए अपने 150 वनडे पूरे कर लिए हैं। वह इंग्लैंड के लिए 150 वनडे मुकाबले खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बने हैं। 150वें मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
एडवर्ड्स ने काउंटर अटैक करते हुए 73 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। एडवर्ड्स के वनडे करियर का यह सातवां अर्धशतक था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरा अर्धशतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में वह लगभग 37 की औसत के साथ 628 रन बना चुके हैं। वह नीदरलैंड के लिए नौवें सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।