इंग्लैंड ने जड़ा वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बनाए 498 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 498/4 का स्कोर बनाया बनाया है। यह वनडे इतिहास में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर बन गया है। इंग्लिश टीम से फिलिप साल्ट (122), जोस बटलर (162*) और डेविड मलान (125) ने आक्रामक शतक लगाए हैं जबकि लियाम लिविंगस्टोन (66*) ने भी उपयोगी योगदान दिया है। इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इससे पहले भी वनडे के सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था, जब इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इंग्लैंड के नाम तीसरा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी दर्ज है। बता दें 2016 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 444/3 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पांचवी बार वनडे की पारी में 400 से अधिक का स्कोर बनाया है।
साल्ट और मलान ने शतक लगाकर की बड़ी साझेदारी
इंग्लैंड से जेसन रॉय सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटके के बाद साल्ट और मलान ने अपने-अपने वनडे करियर के पहले शतक लगाए। अपना चौथा वनडे खेल रहे साल्ट ने 93 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। वहीं मलान ने 109 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली। मलान और साल्ट ने 222 रनों की साझेदारी की, जो दूसरे विकेट के लिए इंग्लैंड से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस शतकीय पारी के साथ ही मलान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले बटलर ये कारनामा कर चुके हैं।
बटलर ने पूरे किए 4,000 वनडे रन
बटलर ने इंग्लैंड के लिए तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 500 के करीब पहुंचाने में मदद की। बटलर ने सिर्फ 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक हो गया है। बटलर ने सिर्फ 70 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4,000 रन का आंकड़ा भी पार किया है और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।
लिविंगस्टोन ने लगाया इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक
अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टोन ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। यह वनडे इतिहास में एबी डिविलियर्स (16 गेंद) के बाद संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। लिविंगस्टोन ने आखिर तक बल्लेबाजी की और सिर्फ 22 गेंदों में छह छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। लिविंगस्टोन और बटलर की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने आखिरी 12 ओवरों में 198 रन जोड़ डाले