Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (अगस्त): रूट ने जीता अवार्ड, महिलाओं में रिचर्डसन ने मारी बाजी
रूट बने अगस्त के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (अगस्त): रूट ने जीता अवार्ड, महिलाओं में रिचर्डसन ने मारी बाजी

लेखन Neeraj Pandey
Sep 13, 2021
02:21 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को अगस्त का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। वह इस अवार्ड को जीतने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। रूट ने अवार्ड जीतने के लिए जसप्रीत बुमराह तथा शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़ा है। महिला वर्ग में आयरलैंड की एइमर रिचर्डसन ने अवार्ड जीतने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी गैबी लेविस और थाईलैंड की नताया बूछैंटम को मात दी है।

जो रूट

रूट ने बनाए 100 से अधिक की औसत से रन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले तीन में भारत के खिलाफ अदभुत प्रदर्शन किया और 100 से अधिक की औसत से रन बनाए। रुट ने इन तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए। इनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 180 रनों का रहा। अगस्त में रूट के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकले थे। रूट की बल्लेबाजी से ही इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की थी।

जानकारी

ऐसा रहा था अन्य पुरुष खिलाड़ियों का प्रदर्शन

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट हासिल किए थे। अगस्त में खेले तीन टेस्ट में बुमराह ने 14 विकेट लेने के साथ 63 रन भी बनाए थे। अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में ही 18 विकेट लिए थे।

एइमर रिचर्डसन

रिचर्डसन ने किया बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन

विमेंस टी-20 विश्व कप के यूरोप क्वालीफायर में रिचर्डसन को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। इस दौरान उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने जर्मनी, स्कॉटलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ खेले मैचों में 4.19 की इकॉनमी से रन देते हुए सात विकेट लिए थे। इसके अलावा उनके बल्ले से 76 रन भी निकले थे। ICC वोटिंग अकादमी के पोमी म्बांग्वा ने भी रिचर्डसन की तारीफ की है।

अवार्ड विजेता

अब तक ये पुरुष खिलाड़ी बने हैं 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

जनवरी महीने में ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। वहीं फरवरी महीने के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च महीने में भुवनेश्वर कुमार ने बाजी मारी थी। अप्रैल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अवार्ड जीता था। वहीं मई में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और जून में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को यह पुरस्कार मिला था। जुलाई का अवार्ड शाकिब अल हसन ने हासिल किया था।