#SRHvRCB: वॉर्नर और बेयरेस्टो के तूफान में उड़ा बैंगलोर, हैदराबाद ने 118 रनों से जीता मुकाबला
IPL 2019 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को 118 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (100*) और जॉनी बेयरेस्टो (114) के शतकों की बदौलत 231 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी बैंगलोर की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 113 रनों पर आल आउट हो गई। जानें, मुकाबले में बने और टूटे तमाम रिकॉर्ड्स के बारे में।
सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने प्रयास राय
प्रयास सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 16 साल 157 दिन की उम्र में RCB के लिए अपना IPL डेब्यू किया। हालांकि, उनका डेब्यू मैच बेहद निराशाजनक रहा और उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन लुटाए। प्रयास से पहले मुजीब उर रहमान (17 साल, 11 दिन), सरफराज खान (17 साल, 177 दिन) और प्रदीप सांगवान (17 साल, 179 दिन) सबसे कम उम्र में IPL खेलने वाले खिलाड़ी थे।
वॉर्नर और बेयरेस्टो दोनों ने जड़े रिकॉर्ड शतक
वॉर्नर (100*) का यह चौथा IPL शतक है और उन्होंने तीन शतक लगाने वाले एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल IPL में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल (6) सबसे आगे हैं। जॉनी बेयरेस्टो ने IPL की अपनी तीसरी पारी में ही शतक लगा दिया और उन्होंने सबसे कम पारियों में पहला शतक लगाने के मामले में एंड्रयू सायमंड्स (3) की बराबरी कर ली है। सनराइजर्स के लिए शतक लगाने वाले बेयरेस्टो दूसरे बल्लेबाज हैं।
IPL इतिहास में दूसरी बार लगे एक ही पारी में दो शतक
2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ एक मैच में शतक जड़े थे। वॉर्नर और बेयरेस्टो इस कारनामे को दोहराने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। IPL इतिहास में दूसरी बार एक ही पारी में दो शतक लगे।
वॉर्नर और बेयरेस्टो ने की रिकॉर्ड साझेदारी
वॉर्नर और बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी कर IPL इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने गौतभ गंभीर और क्रिस लिन द्वारा IPL 2017 में KKR के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ की गई 184 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। लगातार तीन मैचों में 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी करने वाली वॉर्नर-बेयरेस्टो की जोड़ी IPL इतिहास की पहली जोड़ी है।
सनराइजर्स ने बनाया IPL का अपना सर्वोत्तम स्कोर
सनराइजर्स ने बैंगलोर के खिलाफ 231 रन बनाए जो उनका IPL में सर्वोत्तम स्कोर है। इसके पहले सनराइजर्स का सर्वोच्च स्कोर 209 था जो उन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
गेंदबाजी में नबी ने लाई आंधी
सनराइजर्स ने मोहम्मद नबी से नई गेंद से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया और नबी ने पारी के दूसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल को आउट करके उनके निर्णय को सही साबित किया। इसके बाद नबी ने शिमरन हेटमायर और एबी डिविलियर्स को भी चलता किया। नबी ने अपने चार ओवरों में केवल 11 रन दिए और चार विकेट झटके। सनराइजर्स के लिए यह भुवनेश्वर कुमार (19/5) के बाद किसी गेंदबाज द्वारा किया दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।