ICC रैंकिंग: टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने इंग्लिश कप्तान जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फायदा पंहुचा है। पिछले हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगाने वाले रूट शीर्ष पायदान पर पहुंच गए हैं। वह छह साल के अंतराल के बाद पहले पायदान पर पहुंचे हैं। रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है। वहीं रोहित शर्मा एक स्थान की बढ़त के साथ पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं।
रूट को हुआ 23 रेटिंग अंको का फायदा
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट का प्रदर्शन शानदार रहा है। रूट ने अब तक चार मैचों में 126.75 के अविश्वसनीय औसत से 507 रन बनाए हैं। बता दें, जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी, तब रूट पांचवें पायदान पर थे। इंग्लिश कप्तान के अब 916 रेटिंग अंक हो गए हैं। विशेष रूप से दूसरे टेस्ट के बाद उनके 893 रेटिंग अंक थे और उन्हें 23 अंको का फायदा हुआ है।
कोहली को पीछे छोड़कर रोहित पांचवे पायदान पर पहुंचे
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। रोहित के 773 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली 766 अंको के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं। रोहित ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दो पारियों में 19 और 59 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा को भी तीन स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं एंडरसन
गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन के 813 रेटिंग अंक हैं और उन्होंने कीवी तेज गेंदबाज नील वैगनर को पीछे छोड़ा है। टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन नौ स्थानों के फायदे के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट में प्रभावित करने वाले क्रेग ओवर्टन 73वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इन खिलाड़ियों को भी पंहुचा फायदा
जॉनी बेयरस्टो पांच स्थानों की छलांग के साथ 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट में वापसी करने वाले डेविड मलान 88वें स्थान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाई है।