इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं
इस समय इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें टीम होटल में ही आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में उनके 01 जुलाई से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट (पिछले साल का स्थगित हुआ मैच) में खेलने को लेकर संशय की स्थिति हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI ने दी अपडेट
BCCI ने बयान में बताया कि रोहित फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। BCCI ने इस बारे में कहा, "रोहित शर्मा की शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।" बोर्ड ने आगे बताया कि रोहित का रविवार को RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।
अभ्यास मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए रोहित
भारतीय टीम इस समय इकलौते टेस्ट से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। रोहित भी इस मैच का हिस्सा थे लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। हालांकि, उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की थी और 25 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें दूसरी पारी में श्रीकर भारत और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी।
हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे अश्विन
इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले भारत में भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि, वह कोरोना से उबर चुके हैं और समय रहते इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
भारत के पास है विकल्पों का अभाव
अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। बता दें चोट के कारण केएल राहुल इंग्लैंड दौरे में मौजूद नहीं हैं। ऐसे में भारत के पास सलामी जोड़ी के रूप में विकल्पों का अभाव होगा। इंग्लैंड में रोहित और शुभमन गिल के अलावा कोई अन्य ओपनर बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन ऐसी स्थिति में श्रीकर या हनुमा विहारी से पारी की शुरुआत करा सकती है।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड का दौरा
भारत को इंग्लैंड दौरे में 01 जुलाई से एक टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ पांचवा मैच) खेलना है। इकलौते टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। 07 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। अंत में 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे।