जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
बीते शुक्रवार (17 जून) को इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले को 232 रनों के बड़े अंतर से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 498/4 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। इंग्लिश टीम से जोस बटलर ने बड़ा शतक (165) लगाया। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 4,000 रन भी पूरे किए हैं। इस बीच बटलर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बटलर की पारी
बटलर ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 500 के करीब पहुंचाने में मदद की। विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक हो गया है। बटलर ने सिर्फ 70 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। इस बीच वह 4,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।
बटलर ने वनडे में दूसरे सबसे तेज 150 रन बनाए
IPL 2022 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बटलर ने वनडे में इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक (47 गेंद) दर्ज किया। उनके नाम किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक (46 गेंद बनाम पाकिस्तान) का रिकॉर्ड भी है। बटलर के नाम अब वनडे में दूसरे सबसे तेज 150 रन हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा पार किया था। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 14 छक्के लगाए।
शानदार चल रहा है बटलर का वनडे करियर
नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बटलर ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी दर्ज किया। यह उनका वनडे में 150 से अधिक का सिर्फ दूसरा स्कोर था। इसके साथ ही उन्होंने 149 वनडे मैचों में 40.34 की औसत और 121.03 की स्ट्राइक रेट से 4,034 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक लगाए हैं। बटलर ने अपने वनडे करियर में अब तक 139 छक्के और 330 चौके लगा लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए पांचवे सर्वाधिक शतक
वनडे में 10 शतकों के साथ बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट (16), इयोन मोर्गन (13), मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) और जॉनी बेयरस्टो (11) उनसे ऊपर हैं। Cricinfo के अनुसार बटलर इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके पास 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 4,000 से अधिक एकदिवसीय रन हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।