#SRHvKKR: वॉर्नर-बेयरेस्टो की आंधी में उड़ी KKR, SRH ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
क्या है खबर?
IPL 2019 के 38वें मुकाबले में SRH ने KKR को नौ विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने क्रिस लिन (51) की बदौलत सटीक शुरुआत की, लेकिन SRH के गेंदबाजों ने उन्हें 159 रनों पर रोक दिया।
वॉर्नर (67) और बेयरेस्टो (80) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाया।
जानें, मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स के बारे में।
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने पूरे किए इस सीजन अपने 500 रन
KKR के खिलाफ वॉर्नर ने 38 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही इस सीजन 500 रन पूरे करने वाले वॉर्नर पहले बल्लेबाज बन गए है और इस सीजन उनके नाम 517 रन हो गए हैं।
वॉर्नर का यह इस सीजन का छठा पचासा था और इस टूर्नामेंट का उनका 42वां पचासा था।
लगातार पांच सीजन 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।
वॉर्नर-बेयरेस्टो
IPL के एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन जोड़ने वाली ओपनिंग जोड़ी बने वॉर्नर-बेयरेस्टो
वॉर्नर और बेयरेस्टो ने इस सीजन धमाल मचाकर रखा है। KKR के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की।
इस सीजन वॉर्नर-बेयरेस्टो चार शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं।
784 रन जोड़ चुके वॉर्नर-बेयरेस्टो के नाम IPL के एक सीजन में सबसे ज़्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
SRH के लिए 10 बार 100 से ज़्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है और हर बार वॉर्नर उसमें शामिल रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार
एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा IPL विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिसमें आंद्रे रसेल का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था।
इसके साथ ही भुवनेश्वर ने KKR के खिलाफ कुल 27 विकेट हासिल कर लिए हैं। IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले वह दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (28) के नाम है जिन्होंने यह कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया है।
आंद्रे रसेल
रसेल बने एक सीजन में 40 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
आंद्रे रसेल का बल्ला इस सीजन जमकर बोल रहा है, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ वह केवल 15 रन ही बना सके।
हालांकि, छोटी सी पारी में भी रसेल ने दो छक्के जड़ दिए थे और IPL के एक सीजन में 40 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिस गेल ने यह कारनामा तीन बार किया है। रसेल इस सीजन 41 छक्के लगा चुके हैं।