IPL 2019: SRH के पूरे सीज़न के सफर पर एक नज़र
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर जानी जाती है।
पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली SRH ने इस सीज़न में काफी औसत प्रदर्शन किया। इस सीज़न में SRH 14 लीग मैचों में सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी।
हालांकि, SRH ने 12 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई किया, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे दिल्ली के सामने हार झेलनी पड़ी।
जानिए IPL 2019 में SRH के अभियान की समीक्षा।
फैसले
इस सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद ने किए कई खराब फैसले
IPL 2019 के शुरुआती मैचों में केन विलियमसन की गैर-मौजूदगी में टीम प्रबंधन ने तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को टीम के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी दी थी, जो सभी के लिए चौंकाने वाला फैसला था।
भुवी कप्तान के रूप में आक्रामक और बोल्ड नहीं थे। भुवी की कप्तानी में SRH की ते़ज़ गेंदबाज़ी काफी दिशाहीन दिखी। इस सीज़न में भुवी ने भी काफी औसत प्रदर्शन किया। भुवी ने 15 मैचों में 35.46 की खराब औसत से सिर्फ 13 विकेट लिए।
गेंदबाजी
SRH ने लगातार अच्छी गेंदबाजी नहीं की
गेंदबाजी को SRH का सबसे मुख्य हथियार माना जाता था, लेकिन इस सीज़न में गेंदाबज़ों ने निरंतर खराब प्रदर्शन किया।
सिद्दार्थ कौल, बसिल थंपी और संदीप शर्मा इन तीनों ही गेंदबाज़ों ने खूब रन दिए। उन्होंने शायद ही कुछ नया करने की कोशिश की।
इसके अलावा टीम प्रबंधन ने तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को काफी देर में अंतिम 11 में जगह दी। अगर खलील पहले मैच से ही टीम का हिस्सा होते, तो शायद स्थिति कुछ और होती।
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन इस सीज़न में SRH के खराब अभियान का सबसे बड़ा कारण था।
इस सीज़न में मिडिल ऑर्डर के किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी नहीं ली और यही कारण रहा कि SRH लगातार विफल रही।
विजय शंकर, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान के लिए यह सीज़न काफी बुरा रहा।
इसके अलावा, इन खिलाड़ियों के असफल होने पर भी SRH के पास इनके बैक-अप नहीं थे।
पूरी टीम डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पर ही निर्भर थी।
प्रदर्शन
खलील अहमद और राशिद खान ने किया शानदार प्रदर्शन
इस सीज़न में SRH के लिए खलील अहमद और राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया।
खलील ने इस सीज़न के 9 मैचों में 15.10 की शानदार औसत से 19 विकेट लिए हैं। वहीं राशिद ने 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
इन दोनों गेंदबाज़ों के अलावा SRH के किसी भी गेंदबाज़ ने प्रभावशाली गेंदबाज़ी नहीं की।
हालांकि, मोहम्मद नबी ने 8 मैचों में 8 विकेट लिए और साथ ही 115 रन भी बनाए।
वॉर्नर-बेयरस्टो
पूरा सीज़न डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम रहा
SRH के लिए इस सीज़न में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरूआती मैचों में इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के कारण ही SRH प्लेऑफ में जगह बना पाई थी।
ये दोनों बल्लेबाज़ बीच में ही अपनी टीम को अपने-अपने देश लौट गए थे, लेकिन जब तक ये दोनों खेले, दोनों ने अग्रेसिव बल्लेबाज़ी की।
डेविड वॉर्नर ने सबसे ज़्यादा 692 रन बनाए, तो वहीं बेयरस्टो ने 10 मैचों में एक शतक के साथ 445 रन बनाए।