
कोरोना के कारण इस साल घरेलू सीजन का आयोजन नहीं करेगी BCCI- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।
भले ही IPL का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस साल घरेलू सीजन का आयोजन नहीं हो सकेगा।
पिछले महीने रिपोर्ट्स आई थी कि BCCI छोटे घरेलू सीजन की तैयारी कर रही है, लेकिन ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस साल घरेलू सीजन रद्द हो जाएगा।
कारण
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रद्द हो सकता है घरेलू सीजन
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भले ही कोई फॉर्मल निर्णय अब तक नहीं लिया गया है, लेकिन घरेलू सीजन के रद्द होने की पूरी संभावना है।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण इस साल घरेलू सीजन को रद्द किया जा सकता है।
जब घरेलू सीजन को छोटा करके आयोजित करने की बात हो रही थी तब रोजाना 55-60 हजार मामले आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले 80-90 हजार पहुंच गए हैं।
तैयारी
बॉयो-सेक्योर वातावरण बना पाना होगा लगभग असंभव
घरेलू सीजन आयोजित करने के लिए राज्य सरकारों की अनुमति लेनी होगी।
यदि अनुमति मिल भी जाती है तो फिर 37 रणजी, पांच दलीप ट्रॉफी और कई अन्य घरेलू टीमों के लिए बॉयो-सेक्योर वातावरण बना पाना लगभग असंभव होगा।
घरेलू सीजन में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होता है और उनकी सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।
खिलाड़ियों की यात्रा और उनके रुकने की व्यवस्था भी चिंता का विषय होगा।
घरेलू सीजन
नवंबर से घरेलू सीजन शुरु करने की तैयारी में थी BCCI
पिछले महीने की शुरुआत में BCCI CEO हेमंग अमीन और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख राहुल द्रविड़ ने एक प्लान तैयार करके अपने विचार दिए थे।
इस विचार में उन्होंने IPL के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन की बात कही थी।
उन्होंने अपने प्लान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 19 नवंबर से सात दिसंबर तक कराने की बात कही थी।
इसमें रणजी ट्रॉफी, ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट्स और महिला क्रिकेट पर भी विचार दिया गया था।
लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट
टी-20 और लिस्ट टूर्नामेंट्स का आयोजन कर सकती है BCCI
रणजी ट्रॉफी लंबे समय तक चलती है और इसमें अधिक लोग शामिल होते हैं तो कोरोनाकाल में इसका आयोजन बेहद मुश्किल है।
हालांकि, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी के रूप में टी-20 और लिस्ट-ए टूर्नामेंट्स आयोजित किए जा सकते हैं।
इन टूर्नामेंट्स को कोरोना की स्थिति देखते हुए अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जा सकता है।
ऐसा करने से घरेलू खिलाड़ियों को पूरे सीजन का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।