
18 वर्षीय भारतीय तूफानी गेंदबाज ने किया कमाल, दस ओवर में झटके 10 विकेट, देखें वीडियो
क्या है खबर?
भारत में क्रिकेट का बोलबाला है और यहां आए दिन नए क्रिकेटर निकलते रहते हैं।
लेकिन इस बार जो खिलाड़ी इंटरनेट पर छाया है वह सबसे अलग है और उसने जो कारनामा किया है वह भी काबिलेतारीफ है।
मणिपुर के 18 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेक्स राजकुमार सिंह ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया कि वह उभरते हुए खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
आइए जानते हैं आखिर रेक्स ने क्या किया है।
हैट्रिक
एक हैट्रिक के साथ लिए 10 विकेट
गेंदबाज रेक्स सिंह ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया।
रेक्स की स्विंग करती गेंदों का विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
उनकी कातिलाना गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मैच की दूसरी पारी में तीन बार हैट्रिक लेने की कगार पर थे।
दूसरी पारी में रेक्स ने पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए सभी 10 विकेट लिए।
रेक्स सिंह
मैच में झटके कुल 15 विकेट
रेक्स ने दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश के सभी 10 विकेट अकेले झटक लिए।
पहली पारी में भी रेक्स ने पांच विकेट झटके थे और इस तरह उन्होंने मैच में कुल 15 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में रेक्स ने कुल 9.5 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 11 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए।
अपनी गेंदबाजी में उन्होंने छह ओवर मेडन भी डाले थे। रेक्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट कैच आउट और दो विकेट LBW के रूप में लिए।
क्रिकेट
ताइक्वांडो क्लास छोड़कर क्रिकेट खेलना किया शुरु
Cricinfo से बातचीत के दौरान रेक्स ने बताया कि जब वह 11 साल के थे तो वह ताइक्वांडो क्लास जाते थे लेकिन उनका मन उसमें नहीं लगता था।
बगल के मैदान पर क्रिकेट मैच खेला जाता तो रेक्स ने ताइक्वांडो क्लास छोड़कर क्रिकेट देखने जाना शुरु कर दिया।
धीरे-धीरे उन्होंने टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलना भी शुरु कर दिया और फिर 14 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार लेदर बॉल से क्रिकेट खेला।
परिवार
बस ड्राइवर के बेटे हैं रेक्स
रेक्स के पिता इंफाल में बस ड्राइवर हैं और उन्हें अपने तीनों बच्चों का पालन-पोषण उसी से करना होता है।
शुरुआत में पैसों की दिक्कत की वजह से रेक्स को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन फिर परिवार के सपोर्ट से वह आगे बढ़ते गए।
क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे रेक्स को उनके अंकल ने भी काफी सपोर्ट किया।
क्रिकेट की वजह से रेक्स की पढ़ाई प्रभावित हुई है और वह 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए रेक्स की कातिलाना स्विंग गेंदबाजी का नजारा
5 bold out
— 🇮🇳🇮🇱 Vikas Pandita (@TORUKH_MAKTO) December 15, 2018
3 caught by others
2 LBW
10 WICKETS taken in a single match
Here is
Rex Singh from Manipur on 🔥🔥 pic.twitter.com/ndMOX2EHlI
स्कोरकार्ड
गेंदबाजों के नाम रहे मैच में मणिपुर ने मारी बाजी
पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश रेक्स और अन्य मणिपुरी गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गया और 138 रनों पर आल आउट हो गया। हालांकि अरुणाचल के गेंदबाजों ने भी मणिपुर को 122 रन पर ही आल आउट कर दिया।
दूसरी पारी खेलने उतरी अरुणाचल की टीम कुछ समझ पाती, इसके पहले ही रेक्स नाम का तूफान आ गया और टीम मात्र 36 रनों पर आल आउट हो गई।
मणिपुर ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया।