बिहार के इस गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, रणजी के एक सीज़न में लिए सबसे ज़्यादा विकेट

बिहार के स्पिन गेंदबाज़ आशुतोष अमन ने रणजी ट्राफी में इतिहास रच दिया है। दरअसल आशुतोष 68 विकेट के साथ रणजी ट्राफी के किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। आशुतोष से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी के नाम था। बेदी ने 1974/75 में रणजी के एक सत्र में 64 विकेट लिए थे। आशुतोष ने प्लेट ग्रुप में राउंड 9 के मुकाबले में 11 विकेट लेकर यह कारनामा किया।
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में राउंड 9 के मैच में मणिपुर के 11 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले बिहार के आशुतोष हरफनमौला खिलाड़ी हैं। आशुतोष ने पहली पारी में पहले 4 विकेट लिए और 38 रन भी बनाएं। इसके बाद दूसरी पारी में 7 विकेट लेने के साथ ही आशुतोष ने 22 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को मैच जिताया। आशुतोष के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
मणिपुर के खिलाफ 11 विकेट लेने वाले आशुतोष अमन रणजी के एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इनसे पहले 1974/75 में दिल्ली के बिशन सिंह बेदी ने 64, 1998/99 में कर्नाटक के डोडा गणेश ने 62, 1999/00 में हैदराबाद के कंवलजीत सिंह ने 62 और 1972/73 में तमिलनाडू के एस वेंकटराघवन ने 58 विकेट लिए थे। आशुतोष ने बिशन सिंह बेदी के 44 साल साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर यह कीर्तिमान हासिल किया।
19 मई, 1986 को बिहार में जन्में आशुतोष सेना में नौकरी करते हैं। बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले आशुतोष बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज़ हैं। आशुतोष अमन ने 2018-19 रणजी में डेब्यू किया है। इस सीज़न में 50 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज़ थे। आशुतोष पहले क्लबों के लिए खेलते थे, लेकिन 18 वर्षों के बाद बिहार में क्रिकेट की वापसी हुई तो उन्होंने अपने राज्य के लिए खेलने का निर्णय लिया।
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में राउंड 9 के मुकाबले में बिहार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मणिपुर को पहली पारी में 156 रनों पर समेट दिया। इसके बाद बिहार ने पहली पारी में 257 रन बनाकर 101 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद मणिपुर ने दूसरी पारी में 238 रन बनाकर बिहार के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बिहार ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।