सौरव गांगुली ने किया कंफर्म, इस साल के लिए रद्द हो चुका है एशिया कप
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट पर रोक लगी है और आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। हालांकि, इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर तमाम खबरें आती रही हैं। स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कंफर्म कर दिया है कि एशिया कप को रद्द कर दिया गया है।
स्थगित होने की थी उम्मीदें
ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप के आयोजन के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग में इसे स्थगित किया जा सकता है, लेकिन इसके रद्द होने की उम्मीद बेहद कम ही लोगों को थी।
IPL की संभावनाओं के बीच गांगुली ने दी एशिया कप रद्द होने की जानकारी
इंडिया टुडे ग्रुप के सीनियर खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान गांगुली ने यह खुलासा किया। विक्रांत ने गांगुली से IPL की संभावनाओं के बारे में पूछा जिसके जवाब में दादा ने कहा, "सरकार के नियम हमें पता चलेंगे और फिर हम देखेंगे कि क्या खिलाड़ियों का मैदान में आना सही है अथवा नहीं। एशिया कप तो रद्द हो चुका है। दिसंबर में हम अपनी पहली सीरीज़ खेलेंगे।"
एशिया कप के लिए आश्वस्त थी PCB, BCCI ने पहले ही बताया था मुश्किल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने बीते महीने कहा था कि सितंबर या अक्टूबर में एशिया कप का आयोजन हो सकता है। हालांकि, उनके इस बयान के तुरंत बाद ही BCCI के एक ऑफिशियल ने कहा था कि एशिया कप का आयोजन वास्तविकता से परे है। उन्होंने कहा था कि PCB जिस विंडो की बात कर रही है वह भारत के लिए सही नहीं है।
टी-20 विश्वकप हुआ रद्द तो लगाएंगे IPL के लिए पूरा जोर- गांगुली
गांगुली ने IPL के लिए चल रही बातचीत में कहा कि फिलहाल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्वकप खेला जाना है और यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए काफी अहम है। उन्होंने आगे कहा, "यदि ICC कहती है कि इस साल टी-20 विश्वकप नहीं खेला जाएगा तो हम IPL के लिए पूरा जोर लगा देंगे। भारत के लिए IPL काफी जरूरी है और हम इसे भारत में कराने की ही कोशिश करेंगे।"
IPL के लिए साफ हो रहे हैं रास्ते!
बीते सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलीग्राफ ने छापा था कि टी-20 विश्वकप के रद्द होने की ऑफिशियल खबर इस हफ्ते आ सकती है। अब गांगुली ने कह दिया है कि एशिया कप भी रद्द हो चुका है और यही दे टूर्नामेंट IPL की राह के सबसे बड़े रोड़े थे। इस बात की पूरी संभावना है कि यदि कोरोना के मामले कंट्रोल में रहे तो भारत अथवा विदेश में IPL का आयोजन संभव है।