टेस्ट नहीं टी-20 में चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, क्लास के साथ दिखाया दम
भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने टी-20 में शतक लगाकर क्रिकेट पंडितों और अपने फैंस को हैरान कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में खास टेकनीक के साथ धीमी पारियां खेलने वाले पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ टी-20 मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा की इस पारी की मदद से सौराष्ट्र ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 188 रन बनाएं।
टी-20 में शतक लगाने वाले सौराष्ट्र के पहले बल्लेबाज़ बने पुजारा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ पारी की शुरूआत करने आए चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदो में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही पुजारा टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सौराष्ट्र के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पांच हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले पुजारा ने अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है।
टी-20 क्रिकेट में पुजारा ने जड़ा पहला शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 100 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले पुजारा का टी-20 क्रिकेट में ये पहला शतक है। पुजारा ने इससे पहले 58 टी-20 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतकों की मदद से 1,096 रन बनाएं थे। रेलवे के खिलाफ टी-20 मैच में पुजारा ने पहले 29 गेंदो में 50 रन पूरे किए, इसके बाद अगली 32 गेंदो में 50 रन बनाने के बाद उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया।
चेतेश्वर पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
चेतेश्वर पुजारा ने 68 टेस्ट मैचों में 51.18 की औसत से 5,426 रन हैं। जिसमें 3 दोहरे शतक समेत 18 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही 5 वनडे में पुजारा के नाम 51 रन भी हैं।
पूरे मैच का लेखा-जोखा
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुजारा की शानदारी पारी की मदद से 20 ओवरों में 188 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में रेलवे ने 19.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। रेलवे के लिए सलामी बल्लेबाज़ म्रुनल देवधर (49) और प्रथम सिंह (40) ने पहले विकेट के लिए शानदार 55 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अभिनव दीक्षित (37) और आशीष यादव (24) ने रेलवे को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।