IPL के लिए BCCI अब नहीं करेगी टी-20 विश्वकप के फैसले का इंतजार
2020 टी-20 विश्वकप के भविष्य के बारे में निर्णय लेने में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार देरी कर रही है। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए ICC का और इंतजार नहीं करने का मन बना लिया है। BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि अब समय आ गया है कि बोर्ड इस साल के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दे।
BCCI के लिए साल की तैयारी करने का समय आ गया है- धूमल
जैसा कि पहले रिपोर्ट किया गया था कि IPL के लिए विंडो फाइनल किया जाएगा और अब ICC के निर्णय का इंतजार नहीं किया जाएगा। धूमल ने कहा, "साल की शुरुआत बेहद खराब रही और तब से अब तक कोई आराम नहीं मिला है। हालांकि, धीरे-धीरे हमें वापसी करनी होगी और हर मौके के लिए खुद को तैयार रखना होगा। BCCI के लिए साल की तैयारी करने का समय आ गया है।"
पिछले महीने ही पटेल ने कही थी सितंबर में IPL आयोजन की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान पिछले महीने गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि वे पहले ही IPL के लिए सितंबर-अक्टूबर को विंडो बता चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम IPL के आयोजन के लिए तैयार हैं। हालांकि, औपचारिक रूप से शेड्यूल तैयार करने से पहले हमें टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर ऑफिशियल निर्णय का इंतजार है जो मेरे हिसाब से जल्द ही आने वाला है।"
घोषणाएं और उनके परिणाम हमारे हाथों में नहीं- धूमल
BCCI को लग रहा है कि उन्होंने कुछ घोषणाओं के चक्कर में पहले ही काफी समय गंवा दिया है और शेयरधारकों का कहना है कि कुछ भी करने के लिए भारत को दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। धूमल ने इस पर कहा, "वे घोषणाएं और उनका परिणाम हमारे हाथों में नहीं है। उदाहरण के लिए मान लें कि टी-20 विश्वकप स्थगित हो गया है तो फिर इसकी घोषणा जब भी आनी है उसे आने दीजिए।"
26 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जा सकता है IPL- रिपोर्ट
पिछले महीने आई मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल IPL 26 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मानसून को ध्यान में रखते हुए ज़्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में खेले जा सकते हैं रिपोर्ट में जो तारीख बताई गई है उसमें टी-20 विश्वकप का फैसला आने के बाद बदलाव भी किया जा सकता है।
टी-20 विश्वकप के निर्णय को लगातार आगे बढ़ा रही है ICC
ICC टी-20 विश्वकप को लेकर निर्णय करने में देरी कर रही है जिससे BCCI को निश्चित रूप से दिक्कत हो रही होगी। पहले 28 मई को निर्णय लिया जाना था जिसे आगे बढ़ाकर 10 जून किया गया और फिर मीटिंग 14 जून के लिए शेड्यूल कर दी गई थी। 14 जून तो क्या पूरा जून का महीना ही बीत गया, लेकिन ICC ने अब टी-20 विश्वकप को लेकर अपना निर्णय नहीं बताया है।