न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रवक्ता का बड़ा बयान, कहा- हमने नहीं दिया IPL होस्ट करने का प्रस्ताव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि UAE और श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी IPL होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है।
हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने इन रिपोर्ट्स को केवल अटकलबाजी बताया है।
बयान
हमने नहीं दिया IPL होस्ट करने का प्रस्ताव- बूक
NZC प्रवक्ता बूक को कोट करते हुए रेडियो न्यूजीलैंड ने कहा, "ऐसा रिपोर्ट्स सीधे तौर पर अटकलबाजी हैं। हमने IPL होस्ट करने का प्रस्ताव नहीं दिया है और ना ही हमने ऐसा करने का कोई एप्रोच किया है।"
BCCI ऑफिशियल
BCCI ऑफिशियल ने दी थी न्यूजीलैंड के प्रस्ताव की जानकारी
बीते सोमवार को एक BCCI ऑफिशियल ने कहा था कि न्यूजीलैंड ने IPL होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है और बोर्ड मेंबर्स के साथ इस पर विचार किया जाएगा।
ऑफिशियल ने आगे कहा, "UAE और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भी IPL होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। भारत में IPL का आयोजन करा पाना सुरक्षित नहीं रहा तो हमें विदेश में टूर्नामेंट कराने पर विचार करना होगा।"
सौरव गांगुली
भारत में ही IPL के आयोजन को प्राथमिकता मान रहे हैं गांगुली
लगातार टूर्नामेंट के विदेश में होने की संभावना वाली खबरों के बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि उनकी प्राथमिकता IPL को भारत में ही आयोजित करने की है।
उन्होंने बीते बुधवार को कहा था, "हमारी पहली प्राथमिकता भारत है। यदि हमें 35-40 दिनों का समय भी मिल गया तो हम कर लेंगे।"
गांगुली ने यह भी कहा कि IPL भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे अहम टूर्नामेंट है।
विदेश में IPL
विदेश में ज़्यादा खर्चीली हो जाएगी लीग- गांगुली
साल 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण IPL का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था।
गांगुली ने टूर्नामेंट होस्टिंग को लेकर कहा, "यदि टूर्नामेंट भारत में नहीं हो सका तो हमें बाहर जाना होगा, लेकिन कहां। विदेश जाना बोर्ड के लिए काफी महंगा साबित होगा। फ्रेंचाइजियों के लिए भी यह काफी महंगा होगा।"
हालांकि. श्रीलंका या UAE में टूर्नामेंट का आयोजन बोर्ड के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।