पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने 73 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली।
चौहान को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और ब्लड प्रेशर तथा किडनी में समस्या के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
जुलाई में कोरोना वायरस का शिकार होने वाले चौहान की मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
कोरोना वायरस
पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव मिले थे चौहान
पिछले महीने की शुरुआत में चौहान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पूर्व क्रिकेटर होने के साथ ही चौहान पूर्व सांसद भी हैं।
उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया था और बीच में उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था।
चौहान के परिवार का भी कोरोना टेस्ट किया गया था और उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था।
हाल ही में उनकी तबीयत कुछ ज़्यादा खराब हो गई।
करियर
ऐसा रहा है चौहान का करियर
चौहान भारत के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं।
लगभग 11 साल तक चले इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2,084 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं।
72 वर्षीय चौहान ने दिल्ली और मुंबई के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 40.22 की औसत के साथ 11,143 रन बनाए हैं।
कोरोना से मौत
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं चौहान
अप्रैल में पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना के कारण मौत हुई थी।
50 वर्षीय सरफराज को तबीयत खराब होने के बाद पेशावर के हॉस्पिटल में ICU में रखा गया था।
सरफराज ने 1988 में अपना डेब्यू किया था। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट-क्लास मैचों में 616 रन बनाए हैं।
सरफराज के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरने वाले चौहान दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
जानकारी
हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले क्रिकेटर
पिछले महीने पाकिस्तान के 10 क्रिकेटर्स को एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, सभी रिकवर हो गए और इंग्लैंड दौरे पर गए हैं। भारतीय क्रिकेटर करूण नायर ने भी कोरोना को हरा दिया है।