
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले मैच में दो रन की करीबी जीत हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अधिकांश समय मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखने के बावजूद अंत में मैच गंवाया था।
दूसरा टी-20 भी उसी मैदान पर खेला जाना है और दोनो टीमें पिच और परिस्थितियों को अच्छे से समझ चुकी हैं।
पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
प्लेइंग इलेवन
बिना बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड ने पहले मैच में जीत हासिल की थी तो वे अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वे हार झेलने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
एडम जैंपा के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा रहा था।
हालांकि, स्पिनर्स को मिलने वाली मदद को देखते हुए जैंपा को दूसरे मैच में भी मौका दिया जा सकता है।
अहम खिलाड़ी
मैक्सवेल और बैंटन होंगे मुख्य आकर्षण
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पहले मैच में दो विकेट तो निकाले, लेकिन बल्ले से वह केवल एक रन ही बना सके।
मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाजी के बारे में तो सभी जानते हैं और सबको उम्मीद होगी कि वह दूसरे मैच में बल्ले से कमाल दिखाएं।
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी और वह ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने भी खुद को साबित करना चाहेंगे।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन अपने देश के लिए सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
जॉर्डन ने 61 विकेट लिए हैं और वह स्टुअर्ट ब्रॉड (65) से आगे निकल सकते हैं।
इयोन मोर्गन (14) मार्टिन गुप्टिल द्वारा लगाए गए 15 टी-20 अर्धशतकों की बराबरी कर सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल (1,577) टी-20 में रनों के मामले में शिखर धवन (1,588), सुरेश रैना (1,605), एमएस धोनी (1,617) और क्रिस गेल (1,627) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी।
बल्लेबाज: जोस बटलर (कप्तान), डेविड वार्नर, आरोन फिंच, टॉम बैंटन।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान), मोईन अली और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन।
मैच 06 सितंबर को साउथहैम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:45 बजे से होगी।
सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर इसे लाइव देखा जा सकता है।