...अब भारत के क्रिकेटर की मैदान पर हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला
क्या है खबर?
गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे की रविवार की दोपहर मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान चक्कर खाकर गिरने के बाद मौत हो गई।
मडगांव के जिला स्तर के उस टूर्नामेंट में राजेश एमसीसी चैलेंजर्स की टीम से खेल रहे थे।
घटना के वक्त वह क्रीज़ के दूसरे छोर पर खड़े थे। यह घटना राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर ढ़ाई बजे के आस-पास हुई थी। राजेश को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित किया गया।
मौत
क्रीज़ के दूसरे छोर पर चक्कर खा कर गिरे थे राजेश
मडगांव क्रिकेट क्लब ने इस लोकल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। मडगांव क्रिकेट क्लब के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'जब राजेश चक्कर खा कर गिरे तब वह क्रीज़ के दूसरे छोर पर थे। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया।'
इसके बाद उन्होंने कहा, 'राजेश को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं थी। वह लगभग हर रोज़ क्रिकेट खेलते थे। आज जो कुछ भी हुआ है उससे हम सब पूरी तरह से हैरान हैं।'
जानकारी
दिल का दौरा पड़ने से हुई राजेश की मौत
खबरों के मुताबिक पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जिस वक्त उनकी मौत हुई, उस समय वह एमसीसी चैलेंजर्स की टीम का हिस्सा थे। एमसीसी ड्रैगन्स और एमसीसी चैलेंजर्स के बीच मैच के दौरान यह घटना हुई।
परिचय
जानिए कौन थे राजेश
44 साल के राजेश घोडगे 1999-00 में गोवा की रणजी टीम का हिस्सा थे। वर्तमान में वह स्थानीय क्रिकेट में काफी सक्रिय थे।
राजेश साथ ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर और गोवा क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी थे।
राजेश ने गोवा के लिए 2 मैचों में 76 रन बनाएं हैं। वहीं उन्होंने 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 115 रन भी बनाएं हैं। राजेश ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2005 में खेला था।