
धोनी और रैना ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, जानिए दिग्गजों की कैसी रही प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इसके थोड़ी ही देर बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर यह घोषणा की है।
आइए जानते हैं दोनों के संन्यास लेने पर कैसी रही है क्रिकेट के दिग्गजों की प्रतिक्रिया।
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने दी धोनी और रैना को बधाई
धोनी के बारे में सचिन ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए आपना योगदान अतुलनीय है। साथ मिलकर 2011 विश्व कप जीतना मेरा जीवन का बेस्ट मोमेंट रहा। दूसरी पारी के लिए आपको और आपके परिवार को आल द बेस्ट।'
सचिन ने रैना को भारत के लिए बल्ले और गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए बधाई दी।
उन्होंने रैना के साथ की गई साझेदारियों को याद किया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
बयान
कैरेबियन ग्रेट रिचर्ड्स ने दी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
विवियन रिचर्ड्स ने लिखा, 'अपने देश के लिए दो अदभुत खिलाड़ी। शानदार करियर के लिए बधाई रैना और धोनी। आप दोनो ने सुनिश्चित किया कि फैंस को विजुअल ट्रीट मिले। भविष्य के लिए दोनों को ढेर सारी शुभकामना।'
मिस्बाह उल हक
धोनी ने बदला भारतीय क्रिकेट का चेहरा- मिस्बाह
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेडकोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट का पूरा चेहरा ही बदल दिया।
उन्होंने AFP से बात करते हुए कहा, "वह ऐसा नाम थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को वहां से उठाया जहां सौरव गांगुली ने छोड़ा था और फिर वहां से उन्होंने जादू ही कर दिया। धोनी बेहतरीन इंसान और बहुत ही ज़्यादा अच्छे कप्तान हैं।"
मिस्बाह ने यह भी कहा कि धोनी कूल कप्तान, लेकिन आक्रामक बल्लेबाज थे।
रवि शास्त्री
धोनी ने जैसा आया जीवन को उसी तरह लिया- शास्त्री
रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि धोनी स्टंपिंग और रन आउट में इतने अच्छे थे कि कई बार वह जेबकतरों से भी तेज साबित होते थे।
भारतीय टीम के हेडकोच ने कहा, "उन्होंने जीवन को वैसे लिया जैसे वह आया। खड़गपुर में अपने दिन से इंडियन क्रिकेटर के रूप में अपने दिन तक वह हमेशा समय के साथ रहे। संन्यास में भी वह आगे बढ़ गए।"
बयान
पठान और वल्थाटी ने दी रैना को बधाई
इरफान पठान ने लिखा, 'बेहतरीन फील्डर और मैच विनर। आपका करियर शानदार रहा भाई। वहीं पॉल वल्थाटी ने रैना को लेजेंड बताते हुए उन्हें जीवन में एक बार आने वाला खिलाड़ी बताया।
सुनील गावस्कर
लीडरशिप की बात आएगी तो जरूर लिया जाएगा धोनी का नाम- गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी लीडरशिप की बात होगी तब-तब धोनी को याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "क्रिकेट में उन्होंने जो हासिल किया है वह उन्हें लेजेंड बनाता है। उन्होंने जिस तरह ये युवा क्रिकेटर्स को तैयार किया, स्पिनर्स को तैयार किया और उनके अंडर ही विराट कोहली भी तैयार हुए। लीडरशिप की बात आएगी तो धोनी का नाम जरूर ही लिया जाएगा।"