Page Loader
15 छक्के लगाकर अय्यर ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, बने भारत के टी-20 किंग

15 छक्के लगाकर अय्यर ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, बने भारत के टी-20 किंग

Feb 22, 2019
12:46 pm

क्या है खबर?

मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने 147 रनों की पारी खेल कर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी भी पेश की है। बता दें कि अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 छक्कों की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में एक पारी में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

टी-20

ऋषभ पंत को पछाड़कर अय्यर बने भारत के टी-20 किंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदो में 147 रन बनाएं। अय्यर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 15 छक्के और 7 चौके लगाए। इसके साथ ही अय्यर टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। अय्यर से पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने पिछले साल IPL में हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारतीय बल्लेबाज़

टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में पहले नंबर पर अय्यर (147), दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत (128) और तीसरे नंबर पर मुरली विजय (127) हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (118) के नाम है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सिर्फ 7 बार भारतीय बल्लेबाज़ शतक बना पाए हैं। जिसमें रोहित के नाम 4 शतक हैं।

कीर्तिमान

इस रिकॉर्ड में नंबर वन बने श्रेयस अय्यर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 147 रन बनाने वाले अय्यर ने सिर्फ 38 गेंदो में अपना शतक पूरा कर लिया था। ये भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज़ शतक है। अपनी शतकीय पारी में अय्यर ने 15 छक्के लगाए, जो टी-20 क्रिकेट में एक पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुरली विजय (11) के नाम था।

टी-20

पूरे मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई ने श्रेयस अय्यर (147) और सूर्यकुमार यादव (63) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में 258 रन बनाएं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किसी टीम द्वारा ये सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम 7 विकेट पर 104 रन ही बना पाई और मुंबई ने 154 रनों से ये मैच जीत लिया। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लिए।