IPL 2025 के रिटेंशन नियमों की घोषणा अगस्त के अंत तक करेगा BCCI- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगस्त के अंत तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों की घोषणा कर सकता है। ऐसी खबरें हैं कि सभी 10 टीमों के लिए राइट टू मैच (RTM) विकल्प सहित 6 रिटेंशन की अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि अब तक बड़ी नीलामी से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार रहता था और इसमें बदलाव हो सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI ज्यादा नियमों में बदलाव करने से बच सकता है- रिपोर्ट
क्रिकबज के मुताबिक, BCCI ज्यादा नियमों में बदलाव करने से बच सकता है। दरअसल, 31 जुलाई को मुंबई में BCCI और IPL के मालिकों के बीच बैठक हुई, जिसमें कुछ फ्रैंचाइजी ने 'बड़ी नीलामी' को खत्म करने की इच्छा व्यक्त की थी। अब खबर है कि बोर्ड फिलहाल चीजों में ज्यादा बदलाव के बारे में नहीं सोच रहा है। बता दें कि IPL 2024 की विजेता KKR और उपविजेता SRH की टीमों ने बड़ी नीलामी के खिलाफ पक्ष रखा था।
बड़ी नीलामी के पक्ष में नहीं थे KKR और SRH
KKR के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने तर्क दिया था कि टीमों को ब्रांड-बिल्डिंग के लिए समय लगता है। SRH की मालकिन काव्या मारन ने छोटी नीलामी करने में अपनी सहमति व्यक्त की थी। काव्या ने तब कहा था, "एक टीम बनाने में बहुत समय लगता है। युवा खिलाड़ियों को परिपक्व होने में भी काफी समय और निवेश लगता है। ऐसे में मेगा नीलामी की जगह पर छोटी नीलामी करना उचित होगा।"
ज्यादा रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर के खिलाफ दिखे थे DC के पार्थ जिंदल
बहुत ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ लोगों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पार्थ जिंदल भी शामिल थे। उन्होंने कहा था, "कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि बड़ी नीलामी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। सिर्फ छोटी नीलामी होनी चाहिए। मैं उस खेमे में नहीं हूँ।" जिंदल ने कहा कि वह 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को जारी रखने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नियम से ऑलराउंडर खिलाड़ियों की उपयोगिता कम हो रही है, जो खेल के लिए अच्छा नहीं है।
बैठक के बाद क्या बोले थे जय शाह?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने जय शाह के हवाले से लिखा था, "हमने सभी फ्रेंचाइजियों की राय सुनी है। हमारे लिए सभी टीमों की राय महत्वपूर्ण हैं। आखिरकार BCCI के पदाधिकारी ही फैसला करेंगे। जिनके पास अच्छी टीम है, उन्होंने कहा कि बड़ी नीलामी की कोई जरूरत नहीं है और जिनके पास अच्छी टीम नहीं है, वे बड़ी नीलामी चाहते हैं। खेल के विकास के लिए फेरबदल के साथ-साथ निरंतरता भी महत्वपूर्ण है।"