भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बहुत पुराना है। टीम ने इस प्रारूप को कई दिग्गज गेंदबाज दिए हैं। अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन 516 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो कपिल देव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (434) झटके हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि एक पारी में भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन कैसा रहा है?
अनिल कुंबले
इस सूची में पहले स्थान पर कुंबले हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1999 में 74 रन देकर 1 पारी में 10 विकेट झटके थे। उन्होंने उस पारी में 26.3 ओवर गेंदबाजी की थी और 9 मेडन ओवर के साथ ये विकेट अपने नाम किए थे। 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 207 रन पर पवेलियन लौट गई थी। भारतीय टीम को इस टेस्ट में 212 रन की शानदार जीत मिली थी।
जसुभाई पटेल
इस सूची में दूसरे स्थान पर जसुभाई पटेल हैं। साल 1959 में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहद खतरनाक गेंदबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 70.1 ओवर में सिर्फ 152 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम 219 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जसुभाई ने 35.5 ओवर में 69 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 119 रन से शानदार जीत मिली थी।
कपिल देव
तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल हैं। उन्होंने साल 1983 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 पारी में 9 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 281 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 241 रन बना पाई। कपिल के घातक गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में सिर्फ 201 रन बनाए। उन्होंने 30.3 ओवर में 83 रन खर्च करते हुए ये विकेट लिए। भारतीय टीम को 138 रन से जीत मिली थी।
सुभाष गुप्ते
साल 1958 में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था। इस मुकाबले में सुभाष गुप्ते वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान कमाल की गेंदबाजी करते हुए 102 रन देकर 9 विकेट झटके थे। उन्होंने 34.3 ओवर में 102 रन खर्च किए थे। इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद उस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत नहीं मिली थी। वेस्टइंडीज ने वह मुकाबला 203 रन से अपने नाम कर लिया था।