
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सितंबर 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
इन दोनों टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन बाहर हो गए हैं।
बाएं हाथ तेज गेंदबाज जॉनसन 'द हंड्रेड' में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सीन एबॉट को शामिल किया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
द हंड्रेड
खराब रहा था जॉनसन का 'द हंड्रेड' में प्रदर्शन
जॉनसन को साइड स्ट्रेन की समस्या के चलते स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
ओवल इनविंसिबल की ओर से खेलते हुए जॉनसन के लिए यह द हंड्रेड अभियान काफी खराब रहा था। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे।
उन्होंने अपने दूसरे मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 10 रन देकर 1 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इसके बाद वह अगले 4 मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके।
एबॉट
टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे सीन एबॉट
टीम में चुने गए ऑलराउंडर एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.60 की औसत और 9.10 की इकॉनमी रेट के साथ 15 ही विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। एबॉट टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलेंगे।
उन्होंने 21 वनडे में 28 विकेट और बल्लेबाजी में 297 रन बनाए हैं।
टीमें
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीमें
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।
इग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 4, 6 और 7 सितंबर को टी-20 सीरीज के मैच खेलने हैं।
इसके बाद कंगारू टीम को 11 सितंबर से इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के अगले 2 टी-20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।
आखिर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को होने वाले मैच से होगी। इसके बाद 21, 24, 27 और 29 सितंबर को अगले मैच खेले जाएंगे।